इस महीने म्यूचुअल फंड में जोड़े गए टॉप स्मॉल कैप स्टॉक, क्या आपके पास भी है?

You are currently viewing इस महीने म्यूचुअल फंड में जोड़े गए टॉप स्मॉल कैप स्टॉक, क्या आपके पास भी है?

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के अनुसार मार्केट केप के हिसाब से 251 वे स्थान से आगे की कंपनियों को स्मॉल कैप कंपनी कहा जाता है, Nuvama म्यूचुअल फंड रिपोर्ट के अनुसार फरवरी माह में म्यूचुअल फंड में जोड़े गए स्मॉल कैप स्टॉक इस प्रकार है.

HDFC Mutual Fund

  • क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के 120,97,771 शेयर शामिल किये गए
  • पिरामल फार्मा के 137,42,958 शेयर शामिल किये गए
  • व्हर्लपूल इंडिया के 18,51,815 शेयर शामिल किये गए

SBI Mutual Fund

  • व्हर्लपूल इंडिया के 105,44,662 शेयर शामिल किये गए
  • ईआईडी पैरी के 81,24,017 शेयर शामिल किये गए
  • इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के 251,12,553 शेयर शामिल किये गए

एक नजर –

Top 10 Midcap Funds

Kotak Mutual Fund

  • मिंडा कॉरपोरेशन 45,43,700 शेयर जोड़ें गए
  • सीएमएस इंफो सिस्टम्स 48,34,283 शेयर जोड़ा गया
  • जुनिपर होटल्स (आईपीओ) 30,55,520 शेयर जोड़ा गया

Axis Mutual Fund

  • महानगर गैस 5,79,087 शेयर जोड़ा गया
  • अपार इंडस्ट्रीज 1,63,038 शेयर जोड़ा गया
  • किर्लोस्कर ऑयल इंजन 830404 शेयर जोड़ा गया

Nippon India Mutual Fund

  • व्हर्लपूल इंडिया 13,54,130 शेयर जोड़ा गया
  • ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज 25,00,000 शेयर शामिल किया गया

Quant Mutual Fund

  • स्वान एनर्जी 84,62,686 शेयर जोड़े गए
  • एल्युमीनियम कंपनी 58,00,000 शेयर जोड़ा गया

ICICI Prudential Mutual Fund

  • इंडियामार्ट इंटरमेश 7,16,043 शेयर शामिल किये गए
  • नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल 5,34,501 शेयर शामिल किये गए
  • गुजरात अल्कलीज़ एंड केमिकल्स 6,55,140 शेयर शामिल किये गए

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply