एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने पोर्टफोलियों ये शेयर जोड़ें घटाए

You are currently viewing एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने पोर्टफोलियों ये शेयर जोड़ें घटाए

भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हॉउस SBI Mutual Fund ने अपने पोर्टफोलियो में रिलायंस, व्हर्लपूल इण्डिया व जुबिलेंट फ़ूड जैसे जैसे शेयर को शामिल किया है. वहीं इस फंड हॉउस ने भारतीय एयरटेल, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी लाइफ जैसे शेयरों में कटौती भी की है. इस प्रकार देश के बड़े फंड हॉउस एसबीआई ने अपने पोर्टफोलियो में फेर बदल किया है.

एसबीआई म्यूचुअल फंड में जोड़ा गया स्टॉक

रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड

  • कुल शेयर ख़रीदे गए – 47,49,000
  • ख़रीदे गए हिस्सेदारी का कुल मूल्य – 1,388 करोड़ रुपया

व्हर्लपूल इण्डिया लिमिटेड

  • कुल ख़रीदे गए शेयर – 105,45,000
  • शेयरों का कुल मूल्य 1,325 करोड़ रुपये

जुबिलेंट फ़ूड लिमिडेट

  • कुल ख़रीदे गए शेयर – 116,56,000
  • शेयरों का कुल मूल्य 541 करोड़ रुपये

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड

  • ख़रीदे गए शेयरों की संख्या – 36,91,000
  • शेयरों की कुल मूल्य – 518 करोड़ रुपये

ईआईडी पैरी लिमिटेड

  • कुल ख़रीदे गए शेयर – 81,24,000
  • शेयरों की कुल मूल्य – 511 करोड़ रुपये

एसबीआई म्यूचुअल फंड द्वारा बेचा गया स्टॉक

यह पढ़ें : 18 की उम्र में 1 करोड़

भारती एयरटेल लिमिटेड

  • कुल शेयर बेचे गए – 5,07,000
  • बेचे गए हिस्सेदारी का कुल मूल्य – 570 करोड़ रुपये

पंजाब नेशनल बैंक लिमिटेड

  • कुल शेयर बेचे गए – 81,24,000
  • बेचे गए शेयरों का कुल मूल्य – 540 करोड़ रुपये

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड

  • कुल शेयर बेचे गए – 443,20,000
  • बेचे गए शेयरों का कुल मूल्य – 453 करोड़ रुपये

एनएमडीसी लिमिटेड

  • कुल शेयर बेचे गए – 164,28,000
  • बेचे गए शेयरों का कुल मूल्य – 371 करोड़ रुपये

एसजेवीएन लिमिटेड

  • कुल शेयर बेचे गए 242,25,000
  • बेचे गए शेयरों का मूल्य – 293 करोड़ रुपये

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply