Top 10 Midcap Funds : सब पर भारी पड़ा मिड कैप फंड एक साल में मिला 55 से 65 फीसदी का रिटर्न

You are currently viewing Top 10 Midcap Funds : सब पर भारी पड़ा मिड कैप फंड एक साल में मिला 55 से 65 फीसदी का रिटर्न

पिछले साल स्टॉक मार्केट में जबरजस्त रैली देखने को मिली, इसी के साथ मिड कैप स्टॉक भी काफी फोकस में रहे, पिछले 12 महीने में BSE मिडकैप इंडेक्स 61 फीसदी तक की तेजी दिखाई है, जबकि इसी अवधि में Sensex 23% और Nifty 27% की ग्रोथ रही, इसका सीधा-सीधा लाभ मिड कैप म्यूचुअल फंड को हुआ, कई ऐसे मिड कैप म्यूचुअल फंड हैं जो मिड कैप स्टॉक पर भी भारी पड़ें, इन फंड्स का 1 साल में रिटर्न 65 फीसदी तक रहा.

मिडकॅप म्यूचुअल फंड क्या है?

मिड कैप फंड मार्केट कैप के हिसाब से मिड कैप कंपनियों के स्टॉक व इक्विटी संबंधित इस्टूमेंट में निवेश किये जाते हैं. SEBI के अनुसार वे कम्पनियाँ जो 101 से 250 के बीच रैंक करती है मिडकैप, स्मॉल कैप और लार्ज कैप के बीच आती है. यह फंड लार्ज कैप की तुलना में अधिक रिटर्न उत्पन्न करता है और अधिक अस्थिर होता है.

1 साल में टॉप रिटर्न वाले स्कीम

मिड कैप फंड 1 साल का रिटर्न
Edelweiss Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund65%
Tata Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund65%
Quant Mid Cap Fund64%
Kotak Nifty Midcap 50 ETF61%
Axis Nifty Midcap 50 Index Fund60%
Mahindra Manulife Mid Cap Fund60%
Motilal Oswal Nifty Midcap 100 ETF59%
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund56%
Aditya Birla Sun Life Nifty Midcap 150 Index Fund55%
JM Midcap Fund 55%

मिड कैप फंड में क्यों करें निवेश –

मिड कैप म्यूचुअल फंड लार्ज कैप की तुलना में अधिक रिटर्न देते हैं, हालाँकि लार्ज की तुलना में यह कैटेगरी थोड़ा रिस्की होता है, परन्तु अगर बाजार परिस्थिति के अनुकूल है तो बेहतर रिटर्न देखने को मिलता है. अगर आप लम्बी अवधि तक निवेश कर महगाई को पीछे छोड़ना चाहते हैं तो मिड कैप म्यूचुअल फंड निवेश पर विचार अवश्य करें.

कीन्हे करना चाहिए मिड कैप फंड में निवेश –

अगर आप बाजार से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते है और थोड़ा बहुत जोखिम उठा सकते हैं तो मिड कैप फंड निवेश पर गौर करें, हालांकि निवेश से पहले आपको अपने रिस्क प्रोफ़ाइल चेक करनी चाहिए और किसी अच्छे वित्तीयत सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए.

यह पढ़ें : फरवरी महीने में 64 फीसदी इक्विटी फंडों ने बेंचमार्क को धूल चटा दिया

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply