SIP की पॉवर : 100 रुपये की बचत 250 महीने तक और मिलेंगें 1,16,05,388 रुपये

You are currently viewing SIP की पॉवर : 100 रुपये की बचत 250 महीने तक और मिलेंगें 1,16,05,388 रुपये

आज के समय में अधिकांश व्यक्ति निवेश की बारीकियों और महत्व को समझता है, अगर 100 रुपये की बचत कर महीने में कुछ हजार का निवेश किया जाए तो करोडो रुपये प्राप्त किया जा सकता है. जरुरत है तो केवल सहीं उम्र में निवेश की, व लक्ष्य निर्धारण की ताकि कहा निवेश किया जाए, कितने का निवेश किया जाए, कितने समय के लिए निवेश किया जाए यह रणनीति तैयार की जा सके.

करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है, छोटी-छोटी बचत और निवेश ही वह तरीका है जो बहुत कम इनकम में भी एक समय अंतराल बाद करोड़पति बना सकता है. आज की तारीख में SIP का नाम हर किसी की जुबान पर है, यह वो पावरफुल तरीका है जो आपके हर वित्तीय सपनों को पूरा कर सकता है. चलिए केलकुलेशन से समझते हैं.

छोटी बचत से शुरु करें निवेश –

निवेश के लिए किसी बड़ी धनराशि की आवश्यकता नहीं है, SIP इसी निवेश मकसद के लिए है, यहाँ आप अपने अनुसार निवेश राशि चुन सकते हैं. रोजाना 100 रुपये की बचत कर 1 करोड़ रुपया प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है.

रोजाना 100 रुपये बचत कर 1 करोड़ से ज्यादा

हर रोज 100 रुपये बचाकर महीने के 300 रुपये निवेश करें, यह निवेश आपको अगले 21 वर्ष यानी 250 महीनों तक करना है, बहुत से फंड ऐसे हैं जो लम्बी अवधि में 20 फीसदी तक का रिटर्न दे चुके हैं. हालांकि फंड के चुनाव के लिए अधिक स्टडी की आवश्यकता है. म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.

यह पढ़ें : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने पोर्टफोलियों ये शेयर जोड़ें घटाए

21 साल निवेश पर मिलेंगें 1 करोड़ से ज्यादा

image 9

अगर आप हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं और सालाना 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तप 250 महीनों में कुल 7,56,000 रुपये का निवेश करेंगें जिसपर 1,08,49,386 रुपया ब्याज मिलेगा, इस प्रकार आप 21 सालों में 1,16,05,388 रुपया प्राप्त कर लेंगें.

महगाई को ध्यान रखें –

image 10

अगर हम 6 फीसदी महगाई दर को ध्यान में रखे तो 21 साल में 38,21,647 ब्याज मिलेगा 7,56,000 रुपया निवेश राशि के साथ कुल मैच्योरिटी राशि 45,77,647 रुपया होगा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply