एसआईपी में 7_20_12 फार्मूले से बच्चे का भविष्य होगा सुरक्षित, मिल सकते हैं 69.9 लाख रुपये

You are currently viewing एसआईपी में 7_20_12 फार्मूले से बच्चे का भविष्य होगा सुरक्षित, मिल सकते हैं 69.9 लाख रुपये

बच्चे के जन्म के बाद से ही माता-पिता को उसके पालन-पोषण, पढाई-लिखाई, शादी आदि की चिंता होने लगती है. यही वजह है की माँ-बाप अपने बच्चे के भविष्य के लिए शुरुवात से ही बचत करना शुरु कर देते हैं. अच्छी वित्तीय जानकारी ना होने के कारण कई माँ-बाप बच्चे के लिए कर रहे बचत हो बैंक सेविंग अकाउंट में रखना शुरु कर देते हैं. कुछ अन्य छोटी-मोटी सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं, नतीजतन बेहतर रिटर्न नहीं मिल पाता.

हर साल बढ़ रही महगाई की दर, आपके बचत के वैल्यू को बढ़ा नहीं सकती, ऐसे में हम Mutual Fund SIP पर 7:20:12 नियम के विषय में चर्चा करेंगें. इस फार्मूले से आप अपने बच्चे के लिए अच्छा-खासा फंड लगभग 69.9 लाख रुपये तैयार कर सकते हैं, चलिए इसे बारीकी से समझते हैं –

image 12

अगर आप हाल ही में माता-पिता बने हैं तो अभी से ही वित्तीय प्रबंधन शुरु कर दें, किसी अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम को निवेश के लिए चुनें और एसआईपी के जरिये हर महीने 7,000 रुपये का निवेश शुरु करें.

7 हजार रुपये की मासिक एसआईपी अगले 20 सालों तक जारी रखें, म्यूचुअल फंड से मिलने वाला सामान्य रिटर्न औसत 12 फीसदी सालाना आँका जाता है, हम पुरे निवेश अवधि के दौरान इसी दर पे रिटर्न की उम्मीद की उम्मीद करते हैं.

ऐसे में 7:20:12 का फार्मूला – 7 हजार का मंथली निवेश, 20 सालों तक, 12 फीसदी रिटर्न पर आपको 69.9 लाख रुपये का मालिक बना देगी,

image 11

यह पढ़ें : SIP की पॉवर : 100 रुपये की बचत 250 महीने तक और मिलेंगें 1,16,05,388 रुपये

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply