About us

Money Insider एक हिंदी ब्लॉग है जिसमे कई तरह के कैटेगरी खासकर फाइनेंस संबंधित जानकरी जैसे शेयर मार्केट (Stock Market) म्यूचुअल फंड, बैंकिंग, इनकम टैक्स, आदि के बारे में पोस्ट पब्लिश की जाती है. ब्लॉग में पब्लिश किये गए आर्टिकल ज्यादातर ट्रेंडिग टॉपिक के होते हैं, हम अपने पाढ़कों को नए नए फाइनेंश योजनाओं के जानकारी से अवगत कराना चाहते हैं.

Money Insider की शुरुवात

इंटरनेट के माध्यम से अपने रुचि और जिस क्षेत्र में थोड़ी बहुत जानकारी है उसको लोगों तक पहुँचाना, साथ ही खुद के नॉलेज को बढ़ाना इस उद्देश्य से मनी इनसाइडर की शुरुवात की गयी, हम इस ब्लॉग में किसी तरह के गलत बहकाव वाले आर्टिकल पब्लिश नहीं करते, हर आर्टिकल के पीछे हमारा ज्ञान और रिसर्च होता है. पाढ़कों को क्वालिटी कंटेंट देना हमारी पहली प्राथमिकता है.

Money Insider के Owner

मनी इनसाइडर के Owner सत्यजित सिंह है, जिन्हे फाइनेंस टॉपिक पर विशेष रुचि है, इस ब्लॉग के अधिकांश आर्टिकल उन्ही के द्वारा लिखें जाते हैं, हालांकि बीच-बीच में फाइनेंस में अच्छी जानकारी रखने वाले राइटर्स की मदद ली जाती है.

Satyajeet Singh - Money Insider

Contact – hello@moneyinsider.co.in