आज शेयर बाजार कारोबार में जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट GPT Infraprojects के शेयर्स फोकस में रह सकते हैं, दरअसल बात यह है की कंपनी को इंडियन रेल्वे के तरफ से 204 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है, 31 अगस्त शेयर बाजार को मिली जानकारी के अनुसार साऊथ ईस्टर्न रेलवे ने GPT Infraprojects कंपनी को 204 करोड़ रुपये का सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रुप में घोषित किया है लिहाजा GPT Infraprojects कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया है.
कॉन्ट्रैक्ट के तहत ओवर ब्रिज बनेगा कंपनी
कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में आने वाले अन्दुल सकराईल स्टेशन के बीच तीन लेन वाले ओवरब्रिज रोड और नलपुर बौरिया स्टेशन के बीच दो लेन वाले ओवर ब्रिज रोड बनाने के संबंध में मिला है जिसके लिए साऊथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के CAO कंट्रक्शन विभाग ने आदेश जारी किया था.
बता दें की कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने में भी लगी हुई है, कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर व CEO अतुल टटिया के अनुसार कंपनी क्वालिफाइड इन्सिटटयूशनल प्लेसमेंट के जरिये 175 करोड़ रुपये का फंड जुटा रही है, इससे कंपनी का कर्ज 190 करोड़ रुपये से घटकर 50 करोड़ रुपये रह जाएगी, लिहाजा सालाना ब्याज में 15 करोड़ रुपये की बचत होगी.
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का वित्तीय लक्ष्य 2026 तक प्रमोटर होल्डिंग को पूरी तरह से गिरवी से मुक्त करना है, “हमारा अनुमान है की वित्त वर्ष 2025 के आखिर तक कुछ हिस्सा प्लेज से मुक्त हो जायेगा, और वित्त वर्ष 2026 में आप इसे पूरी तरह प्लेज फ्री देख पायेंगें.
शेयर्स का हाल
GPT Infraprojects कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 177.10 रुपये के स्तर पर आकर बंद हुए, हालांकि इस साल यह शेयर 112.15 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है, पिछले साल GPT Infraprojects के शेयर्स ने अपने निवेशकों को 262.68 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया, अगर 1 साल पहले किसी निवेशक ने कंपनी के शेयर्स में 1 लाख रुपये लगाए होंगें और अब तक होल्ड करके रखा होगा तो उस 1 लाख रुपये की वैल्यू 3.62 लाख रुपये हो गयी होगी.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |