फरवरी महीने में 64 फीसदी इक्विटी फंडों ने बेंचमार्क को धूल चटा दिया

You are currently viewing फरवरी महीने में 64 फीसदी इक्विटी फंडों ने बेंचमार्क को धूल चटा दिया

277 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों पर PL वेल्थ मैनेजमेंट द्वारा अध्ययन किया गया, इस अध्ययन के अनुसार फरवरी 2024 में 64 इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है. इसका अर्थ है कि इन फंडों ने बाजार में औसत से भी बेहतर प्रदर्शन किया. इसके अलावा फंड्स के AUM में 2.76% की बढ़ोतरी हुई है और एसेट अंडर मैनेजमेंट 23,12,396 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

फंड कैटेगरीबेंचमार्ककुल योजनाएंबेहतर प्रदर्शन वाली योजनाओं की संख्यायोजना का बेहतर प्रदर्शन
लार्ज कैप फंडS&P BSE 100 TRI302377%
मल्टी कैप फंडNifty 500 TRI241250%
लार्ज एन्ड मल्टीकैप फंडNifty Large Midcap 250 TRI272385%
मिड कैप फंडNifty Midcap 250 TRI292483%
स्मॉल कैप फंडNifty Smallcap 250 TRI27622%
फ्लेक्सी कैप फंडNifty 500 TRI382566%
फोकस्ड फंडNifty 500 TRI281554%
वेल्यु कॉन्ट्रा डिवि. यील्ड फंडNifty 500 TRI322475%
ELSS फंडNifty 500 TRI422457%

फरवरी 2024 में लार्ज और मिड कैप म्यूचुअल फंडों ने काफी बढ़िया परफॉर्म किया, इसमें से 85 फीसदी फंडों ने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया, मिड कैप के 83% और लार्ज कैप के 77% फंडों ने अपने बैंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है. इस दौरान स्मॉल कैप फंड का परफॉर्मेंस काफी ख़राब रहा, इस कैटेगरी के 22 फीसदी फंड्स ने ही अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ा.

अल्फा जेनरेशन (Alpha Generation) की बात करें तो इस प्रकार रहे –

  • मिड कैप फंड 1.2 अल्फा के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बना
  • वैल्यू कॉन्ट्रा डिव फंड 1.1 अल्फा के साथ दूसरे नंबर पर रहा
  • यील्ड फंड 1.1 अल्फा के साथ दूसरे नंबर पर
  • ELSS फंड 1 अल्फा के साथ तीसरे नंबर पर और
  • लार्ज एंड मिड कैप फंड 1 अल्फा के साथ तीसरे नंबर पर रहा.
Alpha Generation

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply