Compounding : बच्चा जवान होते ही बन जायेगा 1 करोड़ का मालिक, म्यूचुअल फंड में अपनाएं 18x10x15 रणनीति

You are currently viewing Compounding : बच्चा जवान होते ही बन जायेगा 1 करोड़ का मालिक, म्यूचुअल फंड में अपनाएं 18x10x15 रणनीति

इक्विटी बाजार में एक्सपर्ट हमेसा से लॉन्ग टर्म निवेश पे जोर देते हैं. उनका कहना है की अगर लम्बी अवधि तक निवेश किया जाए तो कम्पाउंडिंग Compounding की मदद से मोटा पैसा तैयार किया जा सकता है, इसके अलावा लम्बी अवधि के निवेश में रिस्क संतुलन भी बना रहता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) लॉन्ग टर्म में आपके हर वित्तीय लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं.

सीधे स्टॉक में निवेश करने के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश करना अधिक सुरक्षित है, सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये आप मनचाही राशि के साथ निवेश शुरु कर सकते हैं, मान लीजिये आप अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए उसके एडल्ट होने तक 1 करोड़ रुपया इकठ्ठा करना चाहते हैं तो यह एसआईपी की मदद से आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए 18x10x15 का नियम कारगर हो सकता है.

18x10x15 का नियम क्या है?

इस नियम के तहत आप 1 करोड़ का टारगेट प्लान कर सकते हैं, 18x10x15 नियम ने 18 का मतलब 18 साल तक निवेश से हैं, 10 हजार आपकी प्रति माह एसआईपी राशि होगी और 15 फीसदी सालाना ब्याज प्राप्त होगा, इस प्रकार आप 21.6 लाख रुपये के जमा पर कुल 89 लाख रुपया ब्याज प्राप्त करेंगें, इस प्रकार मेच्योरिटी राशि 1 करोड़ रुपया होगी.

18 साल में 1 करोड़

  • प्रति माह एसआईपी राशि – 10 हजार रुपये
  • निवेश अवधि – 18 साल
  • सालाना अनुमानित रिटर्न – 15 फीसदी
  • मैच्योरिटी राशि – 1.1 करोड़
  • कुल निवेश: 21,60,000 रुपये (21.6 लाख)
  • मिलने वाला ब्याज – 88,82,553 रुपये (88.8 लाख)

अगर 21 साल तक निवेश करें तो

  • प्रति माह एसआईपी राशि – 10 हजार रुपये
  • निवेश अवधि – 21 साल
  • सालाना अनुमानित रिटर्न – 15 फीसदी
  • मैच्योरिटी राशि – 1.8 करोड़
  • कुल निवेश: 25,20,000 रुपये (25.20 लाख)
  • मिलने वाला ब्याज – 1,52,06,727 रुपये (1.52 करोड़)

Power of Compounding : का फायदा

18x10x15 नियम का मुख्य उद्देश्य कम्पाउंडिंग का पूरा-पूरा लाभ उठाना है, निवेश जितना लम्बा चलेगा कम्पाउंडिंग का फायदा उतना अधिक होगा. चलिए इसे उदाहरण से समझते हैं. –

अगर आप अपने बच्चे के उच्च शिक्षा के लिए हर महीने 10 हजार रुपए की एसआईपी 10 साल के लिए करते हैं जिसपर सालाना 15 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस तरह 12 लाख का निवेश होगा, जिसकी वैल्यू 10 साल बाद 30 लाख रुपया होगी.

वहीं अगर इस एसआईपी को 18 साल तक जारी रखें तो 21.6 लाख रुपये का निवेश होगा, 18 साल बाद कुल वैल्यू 1.1 करोड़ रुपया होगी.

वहीं अगर आप इसे 21 साल तक जारी रखते हैं तो 25,20,000 रुपये का निवेश होगा, और 21 साल बाद कुल वैल्यू 1.8 करोड़ रुपया होगी.

यह पढ़ें : बेस्ट म्यूचुअल फंड, निवेशक हुए करोड़पति, दिया 100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply