चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड में करें निवेश, टैक्स बचेगा और तगड़ा रिटर्न मिलेगा

You are currently viewing चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड में करें निवेश, टैक्स बचेगा और तगड़ा रिटर्न मिलेगा

हर माँ बाप अपने बच्चे का भविष्य वित्तीय रुप से सुरक्षित करना चाहते हैं, जिसके लिए वे तरह-तरह की योजनाओं में निवेश करते हैं, अगर आप भी अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड निवेश बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ये मार्केट रिस्क के साथ लॉन्ग टर्म में तगड़े रिटर्न दे सकते हैं.

एसोसिएशन ऑफ़ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के डाटा के अनुसार टाटा यंग सिटीजन फंड ने बीते 5 साल की अवधि में औसत 18.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 10 साल में HDFC चिल्ड्रन गिफ्ट फंड ने सबसे ज्यादा 16.72 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इसके अलावा इसमें ELSS फंड के सामान ही सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख तक टैक्स बेनिफिट मिलता है.

चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड क्या होते हैं?

ऐसे माँ-बाप जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं, व निवेश के माध्यम से आने वाले दिनों में पर्याप्त फंड इकठ्ठा करना चाहते हैं ताकि बच्चों का करियर बन सके, चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड को बच्चों के वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

अधिकतर चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड स्कीम 5 साल की लॉक इन पीरियड के साथ आते हैं, ताकि बच्चों के व्यस्क होने तक पैसा बढ़ाया जा सके, बच्चों से संबंधित निवेश होने के कारण ज्यादातर निवेशक इसमें लम्बे समय तक निवेश करते हैं. नतीजतन बेहतर रिटर्न की सम्भावना बढ़ जाती है.

5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड

फंडसालाना 5 साल औसत रिटर्न5 साल औसत बेंचमार्क रिटर्न
टाटा यंग सिटीजन फंड18.17%18.49%
HDFC चिल्ड्रन गिफ्ट फंड17.84%13.99%
UTI चिल्ड्रन करियर फंड16.45%13.99%
LIC MF चिल्ड्रन16.23%18.49%
image 7

10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड

म्यूचुअल फंडसालाना 10 साल औसत रिटर्न5 साल बेंचमार्क रिटर्न
HDFC चिल्ड्रन गिफ्ट फंड16.72%16.68%
ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड16.10%12.68%
टाटा यंग सिटीजन फंड14.36%16.32%
SBI मैग्नम चिल्ड्रन फंड13.84%9.34%

(NAV की गणना 7 मार्च डायरेक्ट प्लान के अनुसार)

3 इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी, साल 2024 में अब तक शानदार रिटर्न

SIP के जरिये करें निवेश –

अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड की तरह चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड में भी एसआईपी के जरिये निवेश कर सकते हैं, जोकि लॉन्ग टर्म में मिनिमम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न उत्पन्न कर सकता है, इसके अलावा लम्बी अवधि के निवेश में कम्पाउंडिंग का भी फायदा देखने को मिलता है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply