3 इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी, साल 2024 में अब तक शानदार रिटर्न

You are currently viewing 3 इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी, साल 2024 में अब तक शानदार रिटर्न

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के प्रति वर्ष मिलने वाले रिटर्न का आंकलन करें तो साल 2024 में 3 इक्विटी म्यूचुअल फंड श्रेणी ने औसत डबल डिजिट का शानदार रिटर्न दिया है.

पीएसयू फंड इस साल रिटर्न के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं इस कैटेगरी का औसत रिटर्न 21.72% है इस कैटेगरी के 5 पीएसयू फंड ने दोहरे अंक का शानदार रिटर्न दिया.

  • सीपीएसई ईटीएफ – 25.53 फीसदी
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पीएसयू इक्विटी फंड – 22.89 फीसदी
  • एसबीआई पीएसयू फंड – 20.22 फीसदी
  • आदित्य बिड़ला एसएल पीएसयू इक्विटी फंड – 20.08 फीसदी
  • इन्वेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी फंड – 19.88 फीसदी

साल 2024 में अभी तक इंस्फ्रास्ट्रस्चर फंड रिटर्न के लिहाज से दूसरे नंबर पर रहे, इस कैटेगरी में 18 योजनाएं शामिल है जिनका औसत रिटर्न 10.74% रहा.

  • क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड – 23.02 फीसदी का रिटर्न
  • बंधन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड -15.35 फीसदी का रिटर्न
  • आईसीआईसीआई प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर फंड – 13.31 फीसदी
  • फ्रेंकलिन बिल्ड इंडिया फंड – 13.03 फीसदी
  • टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड – 12.63 फीसदी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एनर्जी एवं पॉवर आधारित म्यूचुअल फंड शामिल है कैटेगरी में शमिल 3 योजनाओं ने 10.09 फीसदी का रिटर्न दिया है. टॉप 3 फंड्स इस प्रकार हैं.

  • निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड – 12.82 फीसदी
  • डीएसपी नेचरल रेस एंड न्यू एनर्जी फंड 10.51 फीसदी
  • टाटा रिसोर्सेज एंड एनर्जी फंड 6.94 फीसदी

यहाँ दर्शाये गए म्यूचुअल फंड स्कीमों की लिस्ट केवल जानकारी उद्देश्य के लिए हैं, यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है.

लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप, लार्ज और मिडकैप, ईएलएसएस, मल्टीकैप, फ्लेक्सी कैप, फोकस्ड फंड, वैल्यू, कॉन्ट्रा और सेक्टोरल/थीमैटिक फंड श्रेणियों पर विचार करके व रेगुलर/डायरेक्ट प्लान विश्लेषण के बाद TET द्वारा यह लिस्ट निकाला गया.

यह पढ़ें : 10 रुपये से म्यूचुअल फंड NFO में निवेश का मौका, यहाँ देखें सब्सक्रिप्शन डेट

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply