महिलाओं द्वारा म्युचुअल फंड में हो रहा जमकर निवेश, गोवा निवेश के मामले में सबसे आगे

You are currently viewing महिलाओं द्वारा म्युचुअल फंड में हो रहा जमकर निवेश, गोवा निवेश के मामले में सबसे आगे

आज के समय में महिलाए पुरुषों को बराबर टक्कर दे रही हैं, चाहे वह कोई सा भी क्षेत्र हो, बात करें बचत (Saving) और निवेश (Investment) की तो महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है, पिछले कुछ दशक से शेयर बाजार की ओर महिलाओं का रुझान काफी बढ़ा है, एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के डाटा के अनुसार महिलाओं का म्यूचुअल फंड निवेश के प्रति रुझान काफी बढ़ा है और वर्तमान में यह 21 फीसदी तक जा पंहुचा है.

म्यूचुअल फंड निवेश के प्रति महिलाओं का क्रेज

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया ने म्यूचुअल फंड के प्रति महिला निवेशकों की बढ़ती रुझान का डाटा जारी किया है, जिसके तहत मार्च 2017 में महिलाओं की म्यूचुअल फंड हिस्सेदारी 15 फीसदी थी, जोकि दिसम्बर 2023 तक बढ़कर 20.9 फीसदी हो गयी, इस बढ़ते हुए आंकड़े से साफ पता चलता है की निवेश के प्रति महिलाओं की रुचि बढ़ रही है.

वहीं B-30 शहरों में महिला पोर्टफोलियो व म्यूचुअल फंड हिस्सेदारी क्रमशः – 15 फीसदी से बढ़कर 18फीसदी और 17 फीसदी से 28 फीसदी हो गयी है.

यह पढ़ें : चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड में करें निवेश, टैक्स बचेगा और तगड़ा रिटर्न मिलेगा

निवेश के मामले में आगे हैं गोवा की महिलाएं –

क्रिसिल द्वारा जारी की गयी AMFI के डाटा में बताया गया है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाली 50 फीसदी महिला निवेशकों की आयु 25 वर्ष से 44 वर्ष है. इसके अलावा सर्वाधिक महिला निवेशकों की संख्या गोवा से है जोकि लगभग 40 फीसदी तक है, वहीं चंडीगढ़, महाराष्ट्र व नई दिल्ली जैसी जगहों से 30 फीसदी से भी अधिक महिला निवेशक है.

रेगुलर प्लान में हो रहा निवेश

डाटा के अनुसार पता चला है कि महिलाएं मुख्य रुप से रेगुलर प्लान में निवेश कर रही हैं, जब वे वितरक के माध्यम से म्यूचुअल फंड निवेश का चुनाव कर रही हैं तो निवेश के लिए लम्बी अवधि का विकल्प रख रही हैं, महिला म्यूचुअल फंड वितरकों की संख्या में भी जोरदार तेजी आयी है. साल 2023 के आखिर तक यह रजिस्ट्रेशन 42,000 तक पहुंच गए और AUM में तक़रीबन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रबंधन किया गया.

पिछले साल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने रचा इतिहास

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया द्वारा जनवरी के महीने आंकड़े जारी किये गए जिसमे बताया गया कि देश के कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट (AUM) 50 लाख करोड़ रुपये से भी ऊपर चला गया, ऐसा पहली बार हुआ की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री इस आंकड़े को पार कर गयी.

यह पढ़ें : 3 इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी, साल 2024 में अब तक शानदार रिटर्न

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply