क्वांट म्यूचुअल फंड एनएफओ, 500 रुपये से निवेश शुरु

You are currently viewing क्वांट म्यूचुअल फंड एनएफओ, 500 रुपये से निवेश शुरु

क्वांट म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपने नए एनएफओ क्वांटम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Quantum Multi Asset Allocation Fund) को सब्सक्रिप्शन के लिए लांच कर दिया है. 19 फरवरी से शुरु हुए इस एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 1 मार्च 2024 तक चलेगा, यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है जिससे निवेशक जब चाहे तब अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं.

यह स्कीम इक्विटी व इक्विटी संबंधित स्टूमेंट्स, डेट और मनी मार्केट स्टूमेंट्स व सोने से संबंधित स्टूमेंट्स के डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो में इन्वेस्ट करती है. क्वांटम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के फंड मैनेजर की बात करें तो चीफ इन्वेस्टमेंट आफिसर चिराग मेहता व क्वांट AMC के फंड मैनेजर (फिक्स्ड इनकम) पंकज पाठक होंगें.

स्कीम का उद्देश्य इक्विटी व इक्विटी संबंधित स्टूमेंट्स, डेट, मनी मार्केट, गोल्ड आदि में निवेश कर डायवर्शिफाई पोर्टफोलियो बनाना और लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन करना है.

500 रुपये से कर सकते हैं निवेश

क्वांटम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Quantum Multi Asset Allocation Fund) में कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, वहीँ इस स्कीम में 100 रुपये की डेली एसआईपी, 500 रुपये की सप्ताहिस, मासिक त्रैमासिक एसआईपी (SIP) शुरु की जा सकती है.

दो तरह के प्लान

इस स्कीम के 2 प्लान होंगें रेगुलर और डायरेक्ट, इस योजना को NIFTY 50 TRI (40%) + CRISIL Short Term Bond Fund AII Index (45%) + Domestic Price of Gold (15%) के खिलाफ बेंचमार्क किया जायेगा.

इस स्कीम के जरिये फंड मैनेजर इक्विटी व इक्विटी संबंधित इंस्टूमेंट 35 से 65 प्रतिशत, डेट और मनी मार्केट निवेश 25 से 55 प्रतिशत सोने संबंधित स्टूमेंट में 10 से 20 फीसदी का निवेश करेंगें.

क्या होगी निवेश रणनीति

क्वांट म्यूचुअल फंड के इन्वेस्टमेंट आफिसर चिराग मेहता का कहना है कि निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यह फड़ अपनी तरह का पहला फंड है जो डायवर्सिफिकेशन के साथ-साथ मार्केट का अप्रोच प्रदान कर रही है.

क्वांट म्यूचुअल फंड के सीनियर मैनेजर पंकज पाठक का कहना है की यह फंड स्वाभाविक रुप से लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देकर फिक्स डिपॉजिट से बेहतर विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से लांच किया गया है. वन टाइम विविध अप्रोच के साथ यह निवेश को आसान बनाता है. स्कीम से पारंपरिक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में 30% टैक्स स्लैब में निवेशकों को काफी फायदा होगा.

यह पढ़ें : इस फंड ने किया कमाल 10 हजार की एसआईपी बना 3.5 करोड़ रुपया

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply