LIC की इस म्यूचुअल फंड ने 60 महीनों में 5000 रुपये की एसआईपी को 5,41,494 रुपया बना दिया

You are currently viewing LIC की इस म्यूचुअल फंड ने 60 महीनों में 5000 रुपये की एसआईपी को 5,41,494 रुपया बना दिया

जैसा की कहावत है छोटी-छोटी बूंदें मिलाकर विशाल महासागर बनती है, हम सब यह बात बचपन से सुनते आ रहे हैं, जीवन की हर पहलु में यह कहावत सार्थक सिद्ध होती है.

म्यूचुअल फंड के मामले में भी कुछ ऐसा ही है, यकीनन कम समय में अच्छे से अच्छे रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड योजनाएं मौजूद है परन्तु लम्बी अवधि में घटा भरने वाले फंड्स अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित हैं.

LIC की LIC MF Infrastructure Fund स्कीम पर भी लम्बी निवेश अवधि के लिए भरोसा किया जा सकता है, यह विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश करने वाली एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है.

इस फंड की स्थापना 24 मार्च 2008 में हुई थी, 31 मार्च 2024 तक यह योजना 225.40 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.

LIC MF Infrastructure Fund Return

रिटर्न डाटा के अनुसार पता चलता है कि LIC MF Infrastructure Fund ने 5,000 रुपये की एसआईपी को 1 साल में 70,753 रुपया, तीन साल में 2,62,288 रुपया और 5 साल में 5,41,404 रुपया बना दिया.

इसी अवधि में 20,000 रुपये के एकमुश्त निवेश को स्कीम ने 1 साल में 34,000 रुपया बना दिया, 3 साल में 49,734 रुपया बना दिया और 5 साल में 59,154 रुपया बना दिया.

फंड का उद्देश्य

विनिर्माण के क्षेत्र ,में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से लगी कंपनियों के इक्विटी व इक्विटी संबंधित उपकरणों में निवेश कर लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएट करना है.

न्यूनतम निवेश राशि

एलआईसी एमएफ इंस्फ्रास्ट्रक्चर फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, SIP की बात करें तो दैनिक एसआईपी के लिए न्यूनतम राशि 300 रुपये है, मासिक एसआईपी 1,000 रुपये और त्रैमासिक एसआईपी 3,000 रुपये है इसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश करना होगा.

फंड की टॉप होल्डिंग्स

Bharat Bijlee4.79%
Schneider Electric Infra4.22%
Transport Corporation of India3.61%
Garware Hi-Tech Films3.40%
REC Ltd3.31%
Texmaco Rail3.25%
Swan Energy3.25%
KSB3.24%
GE T&D India3.22%
Kennametal India2.94%

अन्य विवरण

  • अलॉट हुए यूनिट में से 12% इकाइयों को 90 दिन के पहले या बाद में भुनाने पर किसी प्रकार का लोड चार्ज नहीं लगेगा
  • वहीं अगर 90 दिन से पहले यूनिट भुनाया जाता है तो 1% एग्जिट लोड चार्ज देय होगा
  • अगर 90 दिन के बाद यूनिट रिडीम किया जाता है तो एग्जिट लोड चार्ज शून्य होगा
  • एलआईसी एमएफ इंस्फ्रास्ट्रक्चर फंड की एनएवी अप्रैल तक : 44.78 रुपये है
  • एक्सपेंस रेशियो की बात करें तो – डायरेक्ट प्लान के लिए : 1.21% और रेगुलर प्लान के लिए 2.46% है
  • इस योजना का बेंचमार्क – निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर टीआरआई है.

यह स्कीम दो योजनाएं पेश करती है डायरेक्ट और रेगुलर, डायरेक्ट प्लान में आप सीधे तौर पे स्कीम में निवेश कर सकते हैं, जबकि रेगुलर प्लान के लिए निवेश वितरक, ब्रोकर, बैंकर, मध्यस्थ का सहारा ले सकते हैं.

LIC MF Infrastructure Fund Return

सोर्स – https://www.licmf.com/

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply