Mutual Fund : एक साल में 60 फीसदी का झमाझम रिटर्न

You are currently viewing Mutual Fund : एक साल में 60 फीसदी का झमाझम रिटर्न

पिछले कुछ सालों से शेयर बाजार जबरदस्त ग्रोथ की ओर अग्रसर हो रहा है, बाजार से निवेशकों ने जमकर रिटर्न कमाए, इसका असर म्यूचुअल फंड योजनाओं में भी देखने को मिला है, बहुत से फंड ऐसे हैं जिन्होंने बीते 1 साल की अवधि में 60 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है, चलिए इन म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में जानते हैं –

बंधन क्वांट स्मॉल कैप फंड

यह स्कीम रिटर्न के मामले में सबसे आगे हैं, एक साल में बंधन क्वांट स्मॉल कैप फंड का रिटर्न 67.59% है, यह एक हाई जोखिम वाला फंड है जिसका वर्तमान NAV 34.93 रुपये है.

क्वांट वैल्यू फंड 

क्वांट वैल्यू फंड के रेगुलर प्लान ने एक साल के दौरान 67.23% का रिटर्न दिया है, फंड का वर्तमान NAV मूल्य 18.70 रुपया है.

क्वांट स्मॉल कैप फंड

क्वांट स्मॉल कैप फंड ने बीते एक साल में 65.20% का तगड़ा रिटर्न दिया है, फंड का वर्तमान NAV 237.96 रुपया है.

महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप फंड

महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप फंड रेगुलर प्लान ने एक साल की अवधि में 66.43 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया, स्कीम की NAV 16.40 रुपये है.

क्वांट मिड कैप फंड

इस योजना ने एक साल में 61.65% का रिटर्न दिया है, 7 मार्च के अनुसार स्कीम का NAV 213.84 रुपया है.

आईटीआई स्मॉल कैप फंड

आईटीआई स्मॉल कैप फंड के रेगुलर प्लान से एक साल में 60.16% का रिटर्न मिला है, वहीं फंड का NAV 23.11 रुपया है.

जेएम वैल्यू फंड

यह एक हाई जोखिम वाला फंड है जिसने एक साल के दौरान 58.57% का रिटर्न उत्पन्न किया, बात करे स्कीम की नेट एसेट वैल्यू की तो 87.85 रुपये हैं.

जेएम वैल्यू एचएसबीसी मल्टीकैप फंड

इस स्कीम ने एक साल में 58.88% का रिटर्न दिया, इस समय स्कीम का NAV 16.05 रुपये पर है.

आईटीआई मिड कैप फंड

एक साल में इस योजना से 58.37% का रिटर्न मिला, NAV 18.11 रुपये है.

यह पढ़ें : Crorepati Scheme : 30 की उम्र है, 45 वर्ष होने पर 1 करोड़ चाहिए, ये रहा फार्मूला

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply