PSU Equity Fund : पिछली होली से इस होली तक, जोरदार रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड 76.93 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न

You are currently viewing PSU Equity Fund : पिछली होली से इस होली तक, जोरदार रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड 76.93 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न

बीते वर्ष 2023 में 8 मार्च को होली मनाई गयी थी जोकि इस वर्ष 25 मार्च को रही, इस एक साल के दौरान PSU Equity Fund रिटर्न चार्ट में सबसे ऊपर रहे. इस म्यूचुअल फंड ने पिछली होली से इस होली तक 76.93 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इस अवधि में 372 इक्विटी म्यूचुअल थे.

टॉप पीएसयू फंड

  • Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund पिछली होली से अब तक 76.93 फीसदी का बढ़िया रिटर्न
  • SBI PSU Fund पिछली होली से इस होली तक 72.60 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
  • Invesco India PSU Equity Fund यह एक सबसे पुराना पीएसयू फंड है जिसने पिछले होली से अब तक 70.25 फीसदी का रिटर्न दिया.
  • ICICI Prudential PSU Equity Fun इस स्कीम ने एक साल के दौरान 69.88 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Franklin Asian Equity Fund ने सबसे कम 2.48 फीसदी का रिटर्न दिया

ऊपर बताये गए फंडों को S&P BSE PSU – TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है,

क्या है पीएसयू फंड?

पीएसयू फंड एक Thematic funds है जो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या पीएसयू फंडों में निवेश करता है. इसलिए वे जिन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं सरकारी सरकारी नीतियों से प्रभावित है. इस क्षेत्र में निवेश पर विचार तभी करें जब आपके पास निवेश के लिए लम्बा समय हो व सेक्टर के विषय में गहन जानकारी हो.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply