15 इक्विटी म्यूचुअल फंड 3 वर्षों में मिला 30 फीसदी से भी अधिक का CAGR

You are currently viewing 15 इक्विटी म्यूचुअल फंड 3 वर्षों में मिला 30 फीसदी से भी अधिक का CAGR

इक्विटी म्यूचुअल फंड विश्लेषण से पाया गया कि बाजार में अपने 3 साल पुरे करने वाले 209 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों में से 15 स्कीमों ने 30% CAGR से भी अधिक का रिटर्न दिया है. चलिए इन योजनाओं के बारे में जानते हैं.

Quant Small Cap Fund योजना ने 3 साल के दौरान सबसे अधिक 40.2 फीसदी का रिटर्न दिया है, मिड कैप श्रेणी में Motilal Oswal Midcap Fund ने 36.78 फीसदी का रिटर्न दिया है और Quant Mid Cap Fund ने 35.34 फीसदी का रिटर्न दिया है.

स्मॉल कैप श्रेणी की सबसे बड़ी योजना Nippon India Small Cap Fund ने 3 साल की अवधि में 35.05 फीसदी का रिटर्न दिया है, 32 मार्च 2023 तक यह योजना 45,749 करोड़ रुपये का प्रबंधन कर रही है.

वहीं HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने बीते 3 साल की अवधि में सालाना औसत 30.10 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है, 31 मार्च 2024 तक यह स्कीम कुल 60,417 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.

3 वर्षों में 30% CAGR से अधिक रिटर्न वाली यह योजनाएं अलग-अलग कैटेगरी से रही

  • क्वांट म्यूचुअल फंड की 4 योजनाएं
  • एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 योजनाएं
  • निप्पॉन इण्डिया म्यूचुअल फंड
  • बंधन म्यूचुअल फंड
  • केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड
  • फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड
  • एचएसबीसी म्यूचुअल फंड
  • मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड
  • एसबीआई म्यूचुअल फंड
  • टाटा म्यूचुअल फंड

ऊपर बताये 15 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में से 14 ने अपने संबंधित बेंचमार्क को पछाड़ दिया जबकि 1 म्यूचुअल फंड योजना बेंचमार्क को मात देने में असफल रहा.

फंड3 साल फंड रिटर्न3 साल बेंचमार्क रिटर्न
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड32.49%30.43%
टाटा स्मॉल कैप फंड30.73%30.43%
केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड30%30.43%

यह पढ़ें : डेट म्यूचुअल फंड? और इसमें निवेश के फायदे

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply