Investment : कम जोखिम पर बढ़िया रिटर्न, छोटी अवधि में निवेश के लिए बेहतर है ये फंड

You are currently viewing Investment : कम जोखिम पर बढ़िया रिटर्न, छोटी अवधि में निवेश के लिए बेहतर है ये फंड

सीधे तौर पे स्टॉक मार्केट में निवेश करना और मार्केट से भारी-भरकम मुनाफा कमाना हर किसी के बस की बात नहीं है, परन्तु म्यूचुअल फंड के जरिये अमुमन हर व्यक्ति मार्केट में निवेश कर सकता है, बिना किसी खास अनुभव के बाजार से पैसे कमाने का यह बेस्ट तरीका है.

म्यूचुअल फंड में हर तरह के निवेशकों के लिए अलग-अलग वैरायटी मौजूद है, डेट फंड, इक्विटी फंड व हाइब्रिड फंड को आप अपने जरुरत के हिसाब से चुन सकते हैं. अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इक्विटी फंड अच्छा है, क्योंकि लॉन्ग टर्म में इक्विटी से बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है.

परन्तु अगर आप छोटी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, कम से कम 3 साल के लिए तो डेट म्यूचुअल फंड में निवेश बेहतर होगा, म्यूचुअल फंड में डेट फंड कैटेगरी को अधिक सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इस फंड के जरिये बॉन्‍ड, गवर्नमेंट सिक्योरिटी, ट्रेजरी बिल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आदि में निवेश किया जाता है.

क्या होते हैं डेट फंड?

जैसा की हमने बताया डेट फंड के जरिये बॉन्‍ड, गवर्नमेंट सिक्योरिटी, ट्रेजरी बिल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आदि में निवेश किया जाता है, यह इक्विटी निवेश के मुकाबले अधिक सुरक्षित है. डेट फंड में लिक्विडिटी को लेकर किसी तरह की कोई झंझट नहीं होती, आप जब चाहे अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं.

यह पढ़ें : ओपन इंडेड और क्लोज इंडेड म्यूचुअल फंड को समझें, कहाँ निवेश पर होगा अधिक मुनाफा

एफडी की तुलना में अधिक रिटर्न

छोटी निवेश अवधि के लिए एफडी भी बेहतर है, परन्तु एफडी में आपको सालाना 6 से 7.5 फीसदी का ब्याज दर देखने को मिलता है, वहीं अगर आप डेट फंड का रिटर्न देखें तो सामान्य 9 से 10 फीसदी तक सालाना हो सकता है. हालांकि डेट फंड में निवेश करके इक्विटी के सामान High Return की उम्मीद करना गलत है.

एफडी और डेट फंड पर टैक्स नियम

डेट फंड निवेश पर टैक्स का प्रावधान है, अगर आप 3 साल से पहले डेट फंड निवेश बेचते हैं तो मुनाफे पर शॉट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगता है. गेंस पर इनकम टैक्स स्लेब के हिसाब से टैक्स देना होगा, अगर एफडी की बात करें तो 5 साल की FD टैक्स फ्री होती है, इससे कम समय की एफडी में इनकम टैक्स देना होता है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply