एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड में 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश, लॉन्ग टर्म में बनेगा अच्छा-खासा वेल्थ

You are currently viewing एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड में 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश, लॉन्ग टर्म में बनेगा अच्छा-खासा वेल्थ

एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC Mutual Fund ने अपने नए सेक्टोरल थीमैटिक फंड NFO को लांच कर दिया है, इस एनएफओ को 20 अप्रैल से 10 मई 2024 तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है, बता दें की यह एक ओपन इंडेड स्कीम है. जिसे निवेशक जब चाहे तब रीडीम करा सकते हैं. म्यूचुअल फंड हॉउस के अनुसार यह योजना लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा वेल्थ क्रिएट कर सकता है.

100 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुवात

HDFC Manufacturing Fund में कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं, इसके ऊपर एक रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, वहीं इस फंड अलॉट के बाद 1 महीने के अंदर रिडीम करते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा, 1 महीने के बाद रिडीम करने पर किसी तरह का एग्जिट लोड नहीं है.

इस फंड को राकेश सेठिया मैनेज करेंगें, फंड का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग होगा.

एनएफओ में कौन कर सकता है निवेश?

ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन करना चाहते हैं योजना में निवेश कर सकते हैं, यह फंड विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों उसके इक्विटी व इक्विटी संबंधित इंस्‍ट्रूमेंट्स में निवेश करेगी

पिछले कुछ समय से विनिर्माण (Manufacturing) के क्षेत्र में काफी ग्रोथ देखने को मिला है, स्कीम इसका पूरा फायदा उठाना चाहती है, हालांकि यह स्कीम इस बात की गारंटी नहीं देती कि अपना मकसद हासिल कर लेगी.

HDFC Manufacturing Fund NFO : निवेश करें या नहीं?

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply