साल 2024 में पेश किये गए नए म्यूचुअल फंड, यहाँ देखें रिटर्न

You are currently viewing साल 2024 में पेश किये गए नए म्यूचुअल फंड, यहाँ देखें रिटर्न

साल 2024 में अब तक कुल 84 नए म्यूचुअल फंड योजनाओं को पेश किया गया है, जिसमे से 61 योजनाओं ने बाजार में 1 माह से भी अधिक का समय पूरा कर लिया है. बता दें की 31 मार्च 2024 तक इन सभी स्कीमों मे से 6 के पास AUM 1000 करोड़ रुपये से अधिक है, चलिए इन फंड्स के रिटर्न पर एक नजर डालते हैं.

एसबीआई एनर्जी अपॉर्च्यूनिटीज फंड

यह स्कीम 1 मार्च 2024 तक 7,454.13 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, फरवरी में लांच हुई इस स्कीम ने 1 महीने में 5.78% का रिटर्न दिया है.

सुंदरम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

इस स्कीम को जनवरी 2024 में लांच किया गया था, 31 मार्च 2024 तक स्कीम 2,070.37 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, 1 माह के दौरान स्कीम ने 3.76 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एचएसबीसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

फरवरी 2024 में लांच हुई इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट 1,419.77 करोड रुपया है, इस योजना ने 1 माह के दौरान 6.96 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मिराए एसेट मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

जनवरी 2024 में लांच हुई इस योजना ने 1 माह के समयावधि में 3.14% का रिटर्न दिया है, 31 मार्च 2024 तक फंड का एसेट अंडर मैनेजमनेट 1,325.63 करोड़ रुपया है.

बंधन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

31 मार्च 2024 तक बंधन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड का AUM 1,325.49 करोड़ रुपया है, जनवरी 2024 में लांच हुए इस स्कीम ने 1 माह के दौरान 3.66 फीसदी का रिटर्न दिया है.

केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड

मार्च में जारी की गयी इस थीमैटिक स्कीम ने 1 महीने में 6.68 फीसदी का रिटर्न दिया है, स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट 1,123.40 करोड़ रुपया है.

निवेश संबंधित सलाह

ऊपर बताये गए फंड्स का रिटर्न 1 महीने का है, जोकि 25 अप्रैल के NAV के आधार पर दर्शाया गया है, इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए हमेसा लम्बी अवधि की सलाह दी जाती है, निवेश से पहले अपनी जोखिम प्रोफ़ाइल, निवेश लक्ष्य आदि जरुर जांचें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply