मंथली 30,000 की SIP से मिलेगा 5 करोड़, चौका देने वाला करोड़पति फार्मूला

You are currently viewing मंथली 30,000 की SIP से मिलेगा 5 करोड़, चौका देने वाला करोड़पति फार्मूला

हर व्यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्सा रिटायरमेंट के लिए बचाता है, ताकि बुढ़ापे में उसे किसी तरह की आर्थिक दिक्क्तों का सामना ना करना पड़े, आपकी ये छोटी बड़ी Savings आपको करोड़पति बना सकती है, जरुरत है तो केवल सहीं जगह निवेश की, म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) खास और लोकप्रिय तरीका है जो हर महीने 30,000 की निवेश में आपको 5 करोड़ का मालिक बना सकता है.

19 साल में जमा हो जायेगा 5 करोड़

म्यूचुअल फंड में एसआईपी ऐसा तरीका है, जिससे थोड़े-थोड़े निवेश के साथ निवेशक लॉन्ग टर्म में बड़ा से बड़ा फंड जुटा सकता है, अगर 30 हजार की एसआईपी 19 सालों तक चले तो कम्पाउंडिंग की मदद से 5 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जायेगा.

हालाँकि शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले यह जानना आवश्यक है कि निवेश के इस तरीके में बाजार जोखिम शामिल है, यानी रिटर्न में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, मतलब आपके वास्तविक रिटर्न कम ज्यादा हो सकते हैं. म्यूचुअल फंड रिटर्न इतिहास पर नजर डालें तो 10 से 15 फीसदी व इससे ज्यादा का रिटर्न मिला हुआ है, इसके अलावा लम्बी अवधि में एसआईपी रिटर्न सालाना 18 से 20 फीसदी तक का रहा है.

10% टॉप अप का फार्मूला

अगर आप महज 19 साल में 5 करोड़ रुपये का मालिक बनना चाहते हैं तो Top Up SIP का फार्मूला अपनाना होगा, अपने एसआईपी पर सालाना 10 फीसदी का इजाफा करें, अगर आपकी एसआईपी सालाना 12 फीसदी का भी रिटर्न देती है तो पहले सात साल में आप 50,00,000 रुपया प्राप्त कर लेंगें.

10 साल में जमा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया

दूसरा 50 लाख 3 साल में ही प्राप्त हो जायेगा, और तीसरे 50 लाख के लिए केवल 2 साल और निवेश करना होगा मतलब साफ है कि 30 हजार की मासिक एसआईपी में 10 फीसदी सालाना बढ़त और 12 फीसदी रिटर्न के साथ 10 सालों में 1 करोड़ रुपया तैयार हो जायेगा और 19 सालों में कम्पाउंडिंग के साथ 5 करोड़ रुपया तैयार हो जायेगा.

अनुशासन, नियमित निवेश और कम्पाउंडिंग

इन तीनों की मदद से आप बड़ा से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. निवेश में अनुशासन जरुरी है, इस तरह आप कम्पाउंडिंग का लाभ उठा सकते हैं, अगर आप 30 हजार की एसआईपी में 10 फीसदी सालाना इजाफा नहीं करते तो 12 फीसदी रिटर्न के साथ 5 करोड़ का फंड बनाने के लिए 24 साल का समय लगता.

image 22

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply