2024 में अब तक घटिया प्रदर्शन वाले म्यूचुअल फंड, ले डूबा निवेशकों का पैसा

You are currently viewing 2024 में अब तक घटिया प्रदर्शन वाले म्यूचुअल फंड, ले डूबा निवेशकों का पैसा

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के डाटा से पता चलता है कि कई अंतर्राष्ट्रीय म्यूचुअल फंड योजनाओं ने साल 2024 में दोहरे अंक का निगेटिव रिटर्न दिया है. यहाँ निवेशकों को नुकशान पहुंचाने वाली और इस साल सबसे ख़राब परफॉर्म करने वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है.

बाजार में उपस्थित 471 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में से 76 योजनाओं ने 2 अंक का रिटर्न दिया, 449 योजनाओं ने 1 अंक का और 46 योजनाओं ने निगेटिव रिटर्न दिया. चलिए इन योजनाओं के बारे में जानते हैं.

Mahindra Manulife Asia Pacific REITs FOF

इस योजना ने साल 2024 में अब तक -16.10% का निगेटिव रिटर्न दिया है, इस अंतर्राष्ट्रीय फंड को अक्टूबर 2021 में लांच किया गया था, फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 22.73 करोड़ रुपया है.

HSBC Brazil Fund

यह अंतर्राष्ट्रीय फंड इस साल अब तक -13.74% का नुकसान कर चूका है, मई 2011 में लांच हुए इस फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 39.18 करोड़ रुपया है.

Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF

यह फंड इस साल अब तक -11.60 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दे चूका है, दिस्मबर 2021 में लांच किये गए इस फंड का AUM 69.32 करोड़ रुपया है.

image 21

Mirae Asset Global Electric & Autonomous Vehicles ETFs FoF

इस अंतरास्ट्रीय फंड ने साल 2024 में -10.38% का नकारात्मक रिटर्न दिया है, सितम्बर 2022 में लांच की गयी यह योजना 95.83 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.

Kotak International REIT FOF

इस साल तक फंड का रिटर्न 10.31% नीचे गिर चूका है, दिसम्बर 2020 में लांच किये गए इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 74.34 करोड़ रुपया है.

निवेश करना चाहिए?

यह योजनाएं किसी क्षेत्र या देश की इक्विटी व निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों में निवेश करती है इसलिए किसी भी निवेशक को योजना में तभी निवेश करना चाहिए जब इसकी अच्छी समझ हो.

मुद्रा जोखिम

अंतर्राष्ट्रीय फंड में शेयर जोखिम, सामान्य जोखिम के अलावा मुद्रा जोखिम भी रहते हैं, भारतीय रुपये के मुकाबले अन्य बाजारों की मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण ऐसा हो सकता है, किसी भी उतार-चढ़ाव का असर फंड के NAV पर पड़ता है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply