म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकालें, यहाँ देखें ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका

You are currently viewing म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकालें, यहाँ देखें ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका

म्यूचुअल फंड में निवेश दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, एकमुश्त और एसआईपी निवेश के रिकार्ड बन रहे हैं, लाखों करोड़ों लोग SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में एकबारगी निवेश करते ही हैं. आज हम बात कर रहे हैं की म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकालें? यहाँ पैसे निकालने के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों पर चर्चा होगी.

म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकालें

image 1

म्यूचुअल फंड में निवेश के बाद बात आती है उसको भुनाने या रिडीम करने की, म्यूचुअल फंड से पैसे निकालने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे आपने अपना वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर लिया हो, अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाने पर, स्कीम से मनचाहा रिटर्न ना मिलने पर, या अन्य किसी बदलाव के कारण.

म्यूचुअल फंड भुनाने के कई तरीकें

image 2

निवेशक अपने जरुरत के अनुसार म्यूचुअल फंड को रिडीम कर सकता है, वह चाहे तो सभी म्यूचुअल फंड यूनिट्स को रिडीम कर सकता है या कुछ यूनिट्स को भी, या फिर टैक्स को बोझ कम करने के लिए केवल लाभ को भुनाने पर विचार कर सकता है. मूल धन व LTCG योग्य निवेश को जारी रख सकता है. म्यूचुअल फंड भुनाने (रिडीम करने) के 2 तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन.

म्यूचुअल फंड को कैसे भुनाएं

image 3

अगर आपने डीमेट ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए म्युचुअल फंड में निवेश किया है तो वहीं से रिडीम भी कर सकते हैं. अगर ब्रोकर के माध्यम से ख़रीदा है तो ब्रोकर को कॉल करके या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करने निवेश रिडीम कर सकते हैं.

अगर आपने फंड हॉउस में सीधा निवेश किया है तो ऑनलाइन वेबसाइट या फंड हॉउस के वेबसाइट में जाकर निवेश रिडीम कर सकते हैं, इसके अलावा ऑफलाइन ऑफिस में जाकर फॉर्म भरके निवेश खाते में प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपने किसी सलाहकार के माध्यम से निवेश किया है तो उससे बात करके निवेश भुना सकते हैं.

निवेश रिडीम करने की प्रक्रिया

image 4

यदि निवेशक कट आफ समय से पहले निवेश भुनाने का आर्डर दे देता है (जोकि लिक्विड फंड के लिए दोपहर 1 बजे होता है और अन्य फंड के लिए 3 बजे) तो एग्जिट लोड के लिए उसी दिन की NAV की गणना होती है. लिक्विड मनी मार्केट फंड में निवेशक को एक कार्य दिवस के भीतर क्रेडिट मिल जाता है जबकि अन्य आर्डर में फंड क्रेडिट होने के लिए 3 कार्य दिवस का समय लग जाता है.

एक्जिट लोड का रखें ध्यान

म्यूचुअल फंड भुनाते समय एक बात का ध्यान रखें, जैसे की आप रिडिमशन का आर्डर देते हैं. आपके ऊपर एग्जिट लोड चार्ज लगता है. अगर, इसलिए होल्डिंग अवधि का ध्यान रखें और एक्सपर्ट से परामर्श लेकर निवेश भुनाएं.

यह पढ़ें : मार्च 2024 पॉजिटिव रिटर्न वाले 7 म्यूचुअल फंड कैटेगरी

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply