मार्च 2024 पॉजिटिव रिटर्न वाले 7 म्यूचुअल फंड कैटेगरी

You are currently viewing मार्च 2024 पॉजिटिव रिटर्न वाले 7 म्यूचुअल फंड कैटेगरी

मार्च महीने में 20 म्यूचुअल फंड कैटेगरी थी, जिनमे से 7 ने मार्च में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वहीं 13 इक्विटी म्यूचुअल फंड निगेटिव रिटर्न के साथ महीने का अंत किया, ACE MF के अनुसार पॉजिटिव रिटर्न देने वाले 7 म्यूचुअल फंड कैटेगरी इस प्रकार है.

इंटरनेशनल फंड

मार्च महीने में इंटरनेशनल फंड कैटेगरी का औसत रिटर्न 2.39 फीसदी रहा,ICICI Pru Strategic Metal and Energy Equity FoF रिटर्न के मामले में सबसे आगे रहा, इस स्कीम ने सबसे अधिक लगभग 12.50 फीसदी का रिटर्न दिया.

सर्विस इंडस्ट्री पर आधारित फंड

इस कैटेगरी ने मार्च महीने में औसत 0.71 फीसदी का रिटर्न दिया, कैटेगरी में 2 स्कीमें शामिल थी, जिसमे से ICICI Pru Exports & Services Fund ने 1.01 फीसदी का रिटर्न दिया और Sundaram Services Fund ने 0.42 फीसदी का रिटर्न दिया.

कंजम्पशन फंड

मार्च महीने में इस कैटेगरी का औसत रिटर्न 0.47 फीसदी रहा, कैटेगरी में कुल 15 योजनाएं शामिल रही, जिसमे से Canara Rob Consumer Trends Fund ने सबसे अधिक 2.28 फीसदी का रिटर्न दिया.

फार्मा और हेल्थकेयर फंड

फार्मा और हेल्थकेयर फंड का मार्च महीना औसत रिटर्न 0.40 फीसदी रहा है, इस कैटेगरी में कुल 14 योजनाएं थी, जिनमे से Mirae Asset Healthcare Fund ने सबसे अधिक 1.86 फीसदी का रिटर्न दिया है.

लार्जकैप फंड

मार्च महीने में लार्ज कैप फंड का औसत रिटर्न 0.31 फीसदी रहा, इस स्कीम Axis Focused 25 Fund ने 2.61 फीसदी का रिटर्न देते हुए कैटेगरी के टॉप में जगह बनायीं.

इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

मार्च महीने में इंफ्रास्ट्रक्चर फंड कैटेगरी ने औसत 0.23 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न किया, इस कैटेगरी में 18 योजनाएं शामिल थी, जिसमे से Invesco India Infrastructure Fund 1.81 फीसदी रिटर्न के साथ टॉप परफॉर्मर रहा.

यह पढ़ें : मिडिल क्लास ऐसे बनाये 1 करोड़, बाद में 2, 4 करोड़ तो यूँ ही बन जायेंगें

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply