टाटा एनएफओ की लगी लाइन, अगले हफ्ते निवेश के लिए 4 नए NFO

You are currently viewing टाटा एनएफओ की लगी लाइन, अगले हफ्ते निवेश के लिए 4 नए NFO

नए म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए खास मौका है. दरअसल 4 नए म्यूचुअल फंड NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं. जिसमे से 3 एनएफओ टाटा म्यूचुअल फंड हॉउस द्वारा पेश किया जा रहा है और एक NFO बंधन म्यूचुअल फंड हॉउस का है. मिनिमम निवेश की बात करें तो टाटा एनएफओ में 5,000 रुपये से और बंधन म्यूचुअल फंड NFO में 1000 रुपये से निवेश की शुरुवात की जा सकती है.

टाटा निफ़्टी ऑटो इंडेक्स फंड

टाटा निफ़्टी ऑटो इंडेक्स फंड NFO 8 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, स्कीम को 22 अप्रैल तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है. यह एक ओपन इंडेड स्कीम है जिसका बेंचमार्क निफ़्टी रियल्टी इंडेक्स होगा, वहीं इस स्कीम में कम से 5000 रुपये से निवेश शुरु किया जा सकता है.

टाटा निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स फंड

इस स्कीम का सब्सक्रिप्शन भी 8 अप्रैल से शुरु होकर 22 अप्रैल तक चलेगा, यह एक ओपन इंडेड स्कीम होगी जो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स को ट्रैक करेगी, इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता है.

टाटा निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड

इस स्कीम में निवेश से ऑटो सेक्टर में ग्रोथ का जबरजस्त फायदा होगा, यह एनएफओ 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2024 तक निवेश के लिए खुला रहेगा, स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी ऑटो इंडेक्स होगा, स्कीम में कम से कम 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता है.

बंधन इनोवेशन फंड

इस एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 10 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक चलेगा, इस स्कीम के जरिये ऐसी कंपनियों में निवेश की जाएगी जो इनोवेशन पर फोकस कर रही है. 35 से 45 फीसदी निवेश ऐसी कंपनियों में होगा जो आरएडडी में काफी ज्यादा निवेश करती है. 35 से 45 फीसदी हिस्सा ऐसी कंपनियों में निवेश होगा जो अपने इनोवेशन की मदद से दूसरे से बढ़त बना रही है. वहीं 10 से 30 फीसदी हिस्सा ऐसी कंपनियों में निवेश होगा जो ऐसी इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ रही है जो बड़े बदलाव ला सके.

यह पढ़ें : मिडिल क्लास ऐसे बनाये 1 करोड़, बाद में 2, 4 करोड़ तो यूँ ही बन जायेंगें

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply