रिस्क कम और रिटर्न ज्यादा, सबसे अधिक निवेश वाला कैटेगरी “फ्लेक्सी कैप फंड”

You are currently viewing रिस्क कम और रिटर्न ज्यादा, सबसे अधिक निवेश वाला कैटेगरी “फ्लेक्सी कैप फंड”

क्या आप अपने निवेश पर बिना अधिक रिस्क उठाये High Return चाहते हैं, अगर ऐसा है तो अपने फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड को निवेश के लिए चुन सकते हैं.

2 दशकों से लोग म्यूचुअल फंड में जमकर निवेश कर रहे हैं, अधिकांश निवेशक अपने पहले निवेश के लिए फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड को चुनते हैं क्योंकि यह कैटेगरी जम जोखिम में बढ़िया रिटर्न दे सकता है.

स्मॉल कैप, मिड कैप व लार्ज कैप के बजाय शुरुवात में इस कैटेगरी को इसलिए भी चुना जाता है क्योंकि यह एक साथ तीनों विकल्प में निवेश का ऑप्शन देता है, फ्लेक्सी कैप फंड में फंड मैनेजर किसी भी कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं. फंड मैनेजर का उद्देश्य बेहतर से बेहतर रिटर्न प्राप्त करना होता है.

Sebi Rules

सेबी ने मार्केट कैप के आधार पर शीर्ष 100 कंपनियों को लार्ज कैप कंपनी के रुप में परिभाषित किया है, 150 कंपनियों को मिड कैप व इन 250 कंपनियों के बाद आने वाली कंपनियों को स्मॉल कैप कम्पनियाँ, जिस तरह इन सभी कैटेगरी में निवेश अपने पसंद की कैटेगरी में निवेश कर सकता है, फ्लेक्सी कैप में फंड मैनेजर भी किसी भी कैटेगरी में निवेश कर सकता है. फंड मैनेजर बाजार की स्थिति और कैटेगरी की ग्रोथ के आधार पर निवेश करता है.

सबसे बड़ा सेगमेंट – फ्लेक्सी कप फंड

फ्लेक्सी कैप सेगमेंट आज की तारीख में सभी म्यूचुअल फंड योजनाओं में से सबसे बड़ा सेगमेंट है. जिसके तहत 3.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति मैनेज होती है. जोकि म्यूचुअल फंड योजनाओं की किसी भी क्ष्रेणी से बड़ी है. लिक्विडिटी प्रोफ़ाइल, रिटर्न में स्टेब्लिटी, रिस्क रेश्यो आदि को देखकर आपके पैसे को एलोकेट किया जाता है.

देखा जाए तो बड़ी कम्पनियाँ व्यवसाय मॉडल और कस्टमर बेस के हिसाब से अधिक स्टेबल होती है. इनके पास उभरते बाजार में नए अवसरों के लिए अधिक संसाधन होते हैं. वहीं छोटी कंपनियों में ग्रोथ की चांस अधिक होती है. स्मॉल कम्पनियाँ मिड और लार्ज बनती है इस दौरान High Return उत्पन्न होता है. फ्लेक्सी कैप फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों का समायोजन है.

इस तरह करें निवेश

हेल्दी पोर्टफोलियो से ही अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, बाजार में लगभग 38 फ्लेक्सी कैप योजना मौजूद है, इस श्रेणी ने निवेशकों के लिए स्थिर रिटर्न उत्पन्न किया है. 66 फीसदी निवेश लार्ज कैप में होना चाहिए बांकी बचे पैसे को मिड और स्मॉल में निवेश किया जा सकता है.

फंड1 साल रिटर्न3 साल रिटर्न5 साल रिटर्न10 साल रिटर्न
Parag Parikh Flexi Cap Fund – RP38.32%21.76%22.81%19.08%
Union Flexi Cap Fund36.45%19.51%18.18%13.81%
Quant Flexi Cap Fund59.19%32.74%29.60%23.07%
Franklin India Flexi Cap Fund42.68%23.09%18.36%17.16%
Edelweiss Edelweiss Flexi Cap Fund40.38%21.01%17.45%
PGIM India PGIM India Flexi Cap Fund26.86%15.51%18.84%
Canara Robeco Flexi Cap Fund31.01%17.05%16.73%15.22%
SBI Flexicap Fund28.96%16.34%14.89%16.61%
HDFC Flexi Cap Fund40.98%27.19%16.64%16.88%
DSP Flexi Cap Fund34.08%16.57%17.07%16.26%

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply