टॉप 5 डिविडेंड यील्ड फंड, जाने इसमें निवेश के फायदे

You are currently viewing टॉप 5 डिविडेंड यील्ड फंड, जाने इसमें निवेश के फायदे

डिविडेंड यील्ड फंड एक तरह का इक्विटी फंड है, क्योंकि SEBI रुल के अनुसार इस कैटेगरी में कम से कम 65 फीसदी निवेश इक्विटी व इक्विटी से जुड़े इंस्टूमेंट्स में करने होते हैं. नाम के अनुरुप इस फंड के जरिये उन्ही कंपनियों में निवेश किया जाता है, जो लम्बे समय से लगातार डिविडेंड (लाभांश) दे रही हो.

डिविडेंड यील्ड पोर्टफोलियो में मजबूत कंपनियों के स्टॉक शामिल किये जाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी कंपनी तभी डिविडेंड दे पायेगी, जब उसके शेयर मजबूत हो और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हो.

यहां 3 और 5 साल के रिटर्न के आधार पर टॉप 5 डिविडेंड यील्ड फंड को बताया गया है. इन स्कीमों ने 3 और 5 साल की अवधि में 17 से 31 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. (NAV गणना 16 अप्रैल के आधार पर)

Dividend Yield Fund3 YR5YR
ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund31.40%21.42%
Aditya Birla Sun Life Dividend Yield Fund26.84%20.28%
Templeton India Equity Income Fund25.81%21.77%
Sundaram Dividend Yield Fund20.68%18.06%
UTI Dividend Yield Fund20.38%17.35%
सोर्स https://www.valueresearchonline.com/

डिविडेंड यील्ड फंड में है कम जोखिम

लगातार लाभ कमाने और डिविडेंड देने वाली कंपनी में तुलनात्मक रुप से कम जोखिम होता है. ऐसे लोग जो इक्विटी में निवेश करना तो चाहते हैं परन्तु जोखिम नहीं उठाना चाहते, उनके लिए डिविडेंड यील्ड फंड बेहतर है.

टैक्स नियम समझें

चूँकि यह फंड भी इक्विटी कैटेगरी में आते हैं 3 साल या उससे अधिक समय के लिए हर साल 1.50 लाख तक के निवेश पर Income Tax Act 80C के तहत टैक्स बेनिफिट का लाभ लिया जा सकता है.

3 साल की होल्डिंग के बाद जो मुनाफा होता है उसमे 10% की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स लगता है. 1 वित्त वर्ष में 1 लाख रुपये के मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं लगता 3 साल से पहले एग्जिट लेने पर 15 फीसदी के दर से शॉट टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होता है.

रिस्क प्रोफ़ाइल

चूँकि 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश किया जाता है, इसलिए निवेश जोखिम शामिल है. अच्छे लाभ के लिए 3 से 5 साल का निवेश टारगेट रखें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply