5, 7 और 10 साल में निवेशकों को अमीर बनाने वाला बेस्ट इक्विटी म्यूचुअल फंड

You are currently viewing 5, 7 और 10 साल में निवेशकों को अमीर बनाने वाला बेस्ट इक्विटी म्यूचुअल फंड

अगर आप अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी जरुर करें, रही बात जोखिम की तो अलग-अलग कैटेगरी के विभिन्न फंड्स का चुनाव कर आप जोखिम को कम कर सकते हैं व रिटर्न को बढ़ा सकते हैं, म्यूचुअल फंड में अच्छे से रिसर्च की आवश्यकता है, क्योंकि अगर आप इसे अच्छे से समझ गए तो यह निवेश के लिए बेस्ट टूल हो सकता है.

रही बात जोखिम की तो, शेयर बाजार ऊपर-नीचे होता रहता है परन्तु आखिर में इसे ऊपर ही जाना है, जहाँ बैंक एफडी फिक्स ब्याज दर देता है, म्यूचुअल फंड का रिटर्न बाजार की चाल पर निर्भर करता है, यहाँ इक्विटी से लेकर डेट फंड व कमोडिटी में निवेश करने का मौका मिलता है, स्टॉक, बॉन्ड, सरकारी प्रतिभूतियां, सोना-चांदी आदि में निवेश म्यूचुअल फंड को आकर्षक बनाता है, साथ ही हर व्यक्ति की जरुरत के हिसाब से अलग-अलग फंड्स मौजूद है.

सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश सुरक्षा के साथ अच्छा रिटर्न प्रदान करता है, इस कैटेगरी में उन कंपनियों के शेयर में निवेश किया जाता है जो अपने सेक्टर में मार्केट लीडर होती है और जिनका बाजार पूंजीकरण 20,000 करोड़ से ऊपर का होता है.

इसके अलावा मिडकैप फंड्स, स्मॉल कैप फंड्स, फ्लेक्सी कैप फंड्स, मल्टी कैप फंड्स, डेट फंड्स, ईटीएफ, हाइब्रिड फंड्स, सेक्टर फंड्स, थीम फंड्स आदि अलग-अलग वेरायटी में निवेश करने का मौका मिलता है जोकि उच्च रिटर्न के साथ संपत्ति को तेजी से बढ़ाते हैं.

MF Investment : जून 2024 में निवेश के लिए Best फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड

5, 7 और 10 साल में 15 फीसदी से अधिक रिटर्न वाले फंड्स

एक्सिस म्यूचुअल फंड – इस योजना ने 5 साल के दौरान औसत 15.72 फीसदी का रिटर्न दिया, 7 साल का औसत सालाना रिटर्न 17.74 फीसदी रहा और 10 साल का सालाना औसत रिटर्न 19.69 फीसदी.

एक्सिस स्मॉल कैप फंड ने 5 साल के दौरान 17.84 फीसदी, 7 साल के दौरान 19.43 फीसदी और 10 साल के दौरान 23.16 फीसदी का रिटर्न दिया.

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड ने बीते 5 साल की अवधि में 15.02 फीसदी, 7 साल की अवधि में 18.13 फीसदी और 10 साल की अवधि में 17.43 फीसदी का रिटर्न दिया.

कोटक स्मॉल कैप फंड योजना ने पिछले 5 साल के दौरान 16.07 फीसदी, 7 साल के दौरान 17.45 फीसदी, 10 साल के दौरान 16.32 फीसदी का रिटर्न दिया.

निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने बीते 5 साल के दौरान सालाना 17.57 फीसदी, 5 साल के दौरान 21.97 फीसदी और 10 साल के दौरान 24.32 फीसदी का रिटर्न दिया.

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड ने 5 साल की अवधि में 16.86 फीसदी, 7 साल की अवधि में 17.68 फीसदी और 10 साल की अवधि में 19.19 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एसबीआई स्मॉल कैप फंड – इस योजना ने पिछले 5 साल में हर साल औसत 18.03 फीसदी का रिटर्न दिया है, 7 साल में औसत 22.76 व 10 साल में 22.79 फीसदी का रिटर्न दिया है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply