4000 रुपया निवेशक करके बिटिया को दें खुशियों का सौगात, मैच्योरिटी पर मिल सकता है 20 लाख

You are currently viewing 4000 रुपया निवेशक करके बिटिया को दें खुशियों का सौगात, मैच्योरिटी पर मिल सकता है 20 लाख

अगर आप अपनी बिटिया की पढ़ाई-लिखाई व शादी के लिए बचत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं, जो महज 4 हजार रुपये के बचत पर ही 20.2 लाख रुपये तक का मैच्योरिटी अमाउंट दे सकता है.

देश में फिक्स डिपॉजिट, पोस्ट आफिस व अन्य छोटी बचत योजनों का चलन काफी पहले से हैं, परन्तु यह योजनाएं उतना रिटर्न नहीं दे पाती जिससे कम निवेश पे अच्छा-खासा फंड तैयार किया जाए. बेहतर रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड में एसआईपी लगाना कारगर हो सकता है.

पिछले कुछ सालों से म्यूचुअल फंड पर मिलने वाले रिटर्न कमाल के रहे हैं. निवेश के इस तरीके से पिछले कुछ दशकों में निवेशकों ने जमकर पैसे बनाये हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 4 हजार रुपये के निवेश पर 20 तक का मैच्योरिटी अमाउंट कैसे प्राप्त कैसे प्रप्त कर सकते हैं इस विषय में बताएंगें.

इसके लिए सबसे पहले पहले किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करें, इसके लिए एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. जब आप सहीं फंड का चुनाव कर लेते हैं, SIP के जरिये निवेश शुरु करें, हर महीने 4000 रुपये की एसआईपी आपको उस फंड में लगानी होगी.

यह एसआईपी 15 सालों तक जारी रखें, म्यूचुअल फंड एसआईपी का समय रिटर्न 12 फीसदी आँका जाता है, सुनिश्चित करें की आपकी एसआईपी 12 फीसदी सालाना रिटर्न उत्पन्न करें.

4000 रुपये की मंथली एसआईपी से 15 सालों में 7 लाख 20 हजार का निवेश होगा, जिसपर 12,98,304 रुपये ब्याज प्राप्त होगा, इस प्रकार आपका कुल मैच्योरिटी राशि 20,18,304 रुपया हो जायेगा.

कुछ फंड्स के रिटर्न –

म्यूचुअल फंड5 साल का रिटर्न
SBI PSU Fund26.04%
HDFC Flexi Cap Fund21.17%
Parag Parikh Flexi Cap Fund23.79%
Axis Bluechip Fund14.36%
Kotak Small Cap Fund27.77%

यह पढ़ें : रेल्वे स्टॉक ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ़्तार 6 महीने में पैसे डबल

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply