पिछले एक साल में रेल्वे स्टॉक ने मस्त तेजी दिखाई, निवेशकों को मालामाल करने वाले रेल्वे स्टॉक की सूचि में RailTel Corporation of India Ltd के शेयर भी शामिल है. बीते बाजार कारोबार में यह शेयर 7.48 फीसदी उछाल के साथ 408.80 रुपये के लेबल पर बंद हुआ
इस साल यह स्टॉक 15.79 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है, 52 सप्ताह में कंपनी के स्टॉक 459.20 रुपये के उच्चतम स्तर तक गए हैं, वहीं 52 सप्ताह में सबसे निचला स्तर 96.25 रुपया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बिजनेस टुडे रिपोर्ट के अनुसार टेक्निकल एनालिस्ट को यह शेयर बुलिश नजर आ रहा है. 468 रुपये टारगेट प्राइज रखते हुए इस स्टॉक में दाव लगाया जा सकता है. वहीँ सपोर्ट प्राइज जोन 400 रुपये से 370 रुपये तय है.
बता दें की कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.84 फीसदी है.
6 महीने में पैसा डबल
पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 190.85 रुपये के भाव से उठकर, 408.80 रुपये के लेबल पर आ गए, इस दौरान शेयर में 114.20 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. बता दें की रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया कंपनी का मार्केट कैप 13,11,996 करोड़ रुपया है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |