बालाजी इंडस्ट्री के शेयरों में दमदार वापसी दिख रही है, आज बाजार कारोबार में 4 फीसदी तक ऊपर उठा हुआ Jai Balaji Industries Ltd. कंपनी के शेयर 6 महीने पहले 71.45 रुपये के भाव पर थे, इस स्टॉक ने 6 महीने से लेकर अब तक 8 गुना बढ़ा बढ़ा दिया है 6 महीने पहले किये गए 1 लाख रुपये की निवेश वैल्यू वर्तमान में इस शेयर ने 8.48 रुपये कर दी है.
एक साल में पैसा हुआ 14 गुना से अधिक
आपको बता दें की Jai Balaji Industries Ltd. के शेयर 1 साल में लगभग 1300 फीसदी ऊपर उठ चुके हैं, इस अवधि में कंपनी के शेयर ने निवेशकों का पैसा 14 गुना से भी अधिक बढ़ा दिया है. 3 साल डाटा पे नजर डालें तो यह स्टॉक 3601 प्रतिशत से भी ऊपर गया है वहीँ ऑल 20 साल में यह स्टॉक 3583% से भी अधिक ऊपर उठ चूका है.
यह पढ़ें : Stock Market : दहाड़ रहा है यह शेयर, 3000 रुपये तक जायेगा भाव
1 महीने में भी बढ़िया रिटर्न
एक महीने के समय अवधि में Jai Balaji Industries Ltd. के शेयर लगभग 20 फीसदी तक ऊपर गया है, पिछले 6 महीने में 748 फीसदी ऊपर जाकर यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शाबित हुआ इस दौरान निवेशकों के पैसे 8 गुना से भी अधिक हो गए. जय बालाजी शेयर के 52 सप्ताह सबसे उच्च पर नजर डालें तो 641.90 फीसदी रहा है वहीँ 52 सप्ताह का सबसे न्यूनतम अंक 39.05 रुपया है.
कंपनी का कार्य
जय बालाजी कंपनी का रानीगंज, लिलुआ, राउरकेला जैसे 9 जगहों पर प्लांट स्थापित है, कंपनी ग्रुप कैप्टिव पॉवर जनरेशन वाला स्टील निर्माण के कार्य में कारोबार करती है, कंपनी के नए प्रोजेक्ट में रघुनाथपुर स्टील, सीमेंट और पॉवर प्रोजेक्ट शामिल है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
Jai Balaji Industries कंपनी के सितम्बर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 202 करोड़ रुपये पर पहुंच गए जोकि 862 करोड़ रुपये की बढ़त है, कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 22 करोड़ रुपये का सुद्ध मुनाफा कमाया था और पिछली जून तिमाही में 170 करोड़ रुपये का सुद्ध मुनाफा किया था, कंपनी के अन्य आय में भी बढ़त दर्ज हुई है जोकि 28 करोड़ रुपये है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |