Suzlon वालों के लिए बड़ी खबर, शेयर को मिला नया टारगेट, 2024 में होगी तगड़ी कमाई

You are currently viewing Suzlon वालों के लिए बड़ी खबर, शेयर को मिला नया टारगेट, 2024 में होगी तगड़ी कमाई

Suzlon Energy Share Price Target 2024 : साल 2023 सुजलॉन एनर्जी निवेशकों के लिए बहुत ही जबरदस्त रहा है। वर्ष 2023 में सुजलॉन के शेयरों ने अपने निवेशकों को YTD में 250% का जोरदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। फिलहाल इस कंपनी के शेयर 37.10 रुपए के भाव पर मार्केट में ट्रेड हो रहे है। वही मार्केट एक्सपर्ट का मानना है की अगले साल यानी की 2024 में इसके शेयरों में आई भी तेजी देखने को मिल सकती है और भाव ₹67 तक जा सकता है।

ब्रोकरेज की राय

VLA अंबाला द्वारा भी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को लेकर अपने विचार रखे गए है। VLA अंबाला सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट और स्टॉक मार्केट टुडे के सह संस्थापक है। उनका मानना है की इसके शेयरों में गिरावट आना संभव है लेकिन अगर इस शेयर को 39 रुपए के भाव पर ब्रेकआउट मिलेगा तो यह शेयर 45 रुपए से 65 रुपए तक जा सकता है।

image 1

शेयरों का प्रदर्शन

पिछले 5 दिनों में देखा जाए तो 2.50% और बीते 1 महीने में 4% तक की गिरावट सुजलॉन के शेयरों में देखने को हमे मिली है। जबकि 6 महीने में तो 164 फीसदी से अधिक का रिटर्न यह दे चुका है। एक समय इस शेयर का प्राइस 14 रुपए था जहां से यह CMP पर आया है। वही YTD के अनुसार 250% का उछाल इसमें आया है। जबकि पूरे साल की रिपोर्ट देखें तो 280% का मुनाफा यह अपने निवेशकों को दे चुका है।

यह पढ़ें : आईपीओ हो तो ऐसा, इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को बनाया अमीर

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply