Suzlon Energy : गिरावट के बाद आई शेयरों में तेजी, कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर

You are currently viewing Suzlon Energy : गिरावट के बाद आई शेयरों में तेजी, कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों ने इस साल अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि बीते 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 10% की गिरावट भी देखने मिली है. लेकिन कंपनी के निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है और खुशखबरी यह है कि सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसकी वजह से शेयरों में फिर से तेज़ी लौट गई है.

कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी गई है कि उसको MAHINDRA SUSTEN द्वारा एक ऑर्डर प्राप्त हुआ है. 100.8 MW विंड प्रोजेक्ट के लिए सुजलॉन एनर्जी कंपनी को ऑर्डर दिया गया है. फिलहाल Suzlon Energy कंपनी के शेयर अपने 12 साल की ऊंचाई पर है. बीते 3 साल में इसके शेयरों में 600 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है.

यह पढ़ें : 2023 में रहा इन 6 Penny Stocks का जलवा, दिया सबसे ज्यादा डिविडेंड

इसके साथ ही प्रमोटर्स द्वारा गिरवी रखे शेयरों को भी छुड़ा लिया गया है, जिसकी वैल्यू 97.1 करोड़ रुपए थी. इस विषय में कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को यह सूचना मिली थी की छुड़ाए हुए शेयरों का हिस्सा कुल इक्विटी का 7.1 फीसदी हिस्सा है. इन शेयरों को 28 सितंबर को छुड़ाए गए थे.

साथ ही यदि हम कंपनी के 14 अगस्त तक के प्रमोटर्स होल्डिंग पैटर्न को देखें तो जानने को मिलता है की प्रमोटर्स के पास कंपनी का 13.3 मौजूद है यानी 180 करोड़ रुपए है. इस हिस्से में से 86 फीसदी हिस्सा यानी की 146 करोड़ रुपए गिरवी रखे गए थे, लेकिन अब निवेशक भी उम्मीद जता रहे होंगे की सुजलॉन के शेयरों में तेजी जरूर देखने को मिले.

यह पढ़ें : Suzlon वालों के लिए बड़ी खबर, शेयर को मिला नया टारगेट, 2024 में होगी तगड़ी कमाई

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply