संपत्ति 100 गुना बढ़ाने वाला, 12 इक्विटी म्यूचुअल फंड

You are currently viewing संपत्ति 100 गुना बढ़ाने वाला, 12 इक्विटी म्यूचुअल फंड

यहाँ ETMutualFunds के सहयोग से उन 12 म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में बताया गया है, जिन्होंने शुरुवात से लेकर अब तक सम्पत्ति को 100 गुना बढ़ा दिया है. इन फंड्स की शुरुवात में किये गए 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश 1.10 करोड़ रुपये से लेकर 3.79 करोड़ रुपया तक हो गया. चलिए इन टॉप परफॉर्मर फंड के बारे में जानते हैं.

HDFC ELSS Tax saver

यह म्यूचुअल फंड स्कीम लिस्ट में सबसे टॉप पर है, HDFC ELSS Tax saver ने लगभग अपने 28 वर्ष पुरे कर लिए हैं, स्थापना के बाद से अब तक फंड ने 23.71% का रिटर्न दिया है. स्कीम की शुरुवात में किये गए एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश वर्तमान में 3.79 करोड़ रुपया होता.

मिडकैप फंड

दो मिड कैप फंड निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड और फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को क्रमश: 3.28 करोड़ रुपया और 2.19 करोड़ रुपया बना दिया.

फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड

इस स्कीम ने शुरुवात से लेकर अब तक 19.35 फीसदी का रिटर्न दिया है, अपने शुरुवात से लेकर अब तक 1 लाख रुपये के निवेश को फंड ने 2.10 करोड़ रुपया बना दिया.

फ्लेक्सी कैप फंड्स

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में शुरुवात से किये गए 1 लाख रुपये का वैल्यू 1.59 करोड़ हो गया, आदित्य बिड़ला एसएल फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.49 करोड़ बना दिया, वहीँ फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने शुरुवात से अब तक एक लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.39 करोड़ बना दिया.

HDFC Top 100 Fund

इस स्कीम को लांच हुए लगभग 28 वर्ष पुरे हो चुके हैं, इस दौरान स्कीम ने 19.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश इन सालों में 1.24 करोड़ रुपया हो गया.

Nippon India Vision Fund

लगभग 29 साल पुरे कर चुके इस स्कीम ने शुरुवात से अब तक 18.32 फीसदी का रिटर्न दिया है, स्कीम में किये गए 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश इस अवधि में 1.18 करोड़ रुपये हो गए.

SBI Long-Term Equity Fund

इस योजना ने शुरुवात से लेकर अब तक तक 16.57 फीसदी का रिटर्न दिया है, फंड में किये गए 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश आज 1.14 करोड़ रुपया हो गया होता.

Sundaram Mid Cap Fund

इस स्कीम ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 24.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. फंड के शुरुवाती दौर में एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया गया होता तो उस निवेश का वर्तमान वैल्यू 1.10 करोड़ होता.

निवेशकों को निराश करने वाले म्यूचुअल फंड

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply