Multibagger Stock : इस शेयर ने निवेशकों को बनाया लखपति, सिर्फ 1 साल में 1 लाख के बना दिए 10 लाख रुपए

You are currently viewing Multibagger Stock : इस शेयर ने निवेशकों को बनाया लखपति, सिर्फ 1 साल में 1 लाख के बना दिए 10 लाख रुपए

इस साल स्टॉक मार्केट के लिए लगभग 50–50 रहा है. जहां कई सारे शेयरों ने निवेशकों को मालामाल बनाया है तो कई सारे शेयरों ने निवेशकों को कंगाल बना दिया है. लेकिन आज जिस शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं उसने अपने निवेशकों को लखपति बना दिया है. महज 1 साल में इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को 10 गुना तक बढ़ा दिया है. यहां आपको हम एक फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान कराने वाली कंपनी के बारे में बता रहे हैं.

इस कंपनी का नाम Intellivate Capital Ventures Ltd है और इस शेयर ने अपने निवेशकों के 1 लाख रुपए के निवेश को 10 लाख रुपए में बदल दिया है. बुधवार यानी की 27 दिसंबर की शाम को भी इसके शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ 122.11 रुपए के भाव पर बंद हुए थे, वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 122.11 रुपए है जबकि 52 वीक लो प्राइस 11.63 रूपए है.

यह पढ़ें : Suzlon वालों के लिए बड़ी खबर, शेयर को मिला नया टारगेट, 2024 में होगी तगड़ी कमाई

10 गुना बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा

इस साल के शुरुआत में ही यानी की तारीख 2 जनवरी 2023 को Intellivate Capital Ventures Ltd के शेयर का प्राइस 11.63 रुपए था और अब यह शेयर 122.11 रुपए पर आ गया है. अतः इस समय अंतराल में इसके शेयरों ने 950 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. साथ ही पिछले 1 महीने में 32 फीसदी से ज्यादा की तेजी इसके शेयरों में आ चुकी है.

image 2

कंपनी के बारे में जानकारी

जैसा की हमने आपको बताया कि Intellivate Capital Ventures Ltd द्वारा छोटी और मध्यम वर्ग की कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, इंफ्रा, कंट्रंक्शन सर्विसेज, रियल एस्टेट, आईटी और लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनियां इसके अंतर्गत शामिल है. साथ ही हाल में कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी रही है.

यह पढ़ें : Suzlon Energy : गिरावट के बाद आई शेयरों में तेजी, कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply