2023 में रहा इन 6 Penny Stocks का जलवा, दिया सबसे ज्यादा डिविडेंड

You are currently viewing 2023 में रहा इन 6 Penny Stocks का जलवा, दिया सबसे ज्यादा डिविडेंड

आपको मालूम ही होगा की पेनी स्टॉक्स में अक्सर जोखिम अधिक होता है लेकिन जब यह प्रॉफिट देने पर आते है निवेशकों को मालामाल करने से कोई नहीं रोक सकता है। खासकर ऐसे पेनी स्टॉक्स जो जबरदस्त रिटर्न के साथ अच्छा डिविडेंड यील्ड भी देते है तो मान लीजिए उनके निवेशकों की तो बल्ले बल्ले हो चुकी है। हालांकि की पेनी स्टॉक्स पर लाभांश की गारंटी भी नही होती है लेकिन कौन सा पेनी स्टॉक कब आपकी किस्मत पलट दे यह कह पाना मुश्किल है।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की डिविडेंड निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म में उनके प्रॉफिट से आरितिक आय के समान होता है। वही डिविडेंड यील्ड को आसान भाषा में समझा जाए तो यह कंपनी के डिविडेंड देने के प्रतिशत को दर्शाती है। इसी उद्देश्य में आज के इस लेख में हम आपको 6 ऐसे Penny Stocks के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2023 में जोरदार डिविडेंड यील्ड दिया है।

यह पढ़ें : Suzlon वालों के लिए बड़ी खबर, शेयर को मिला नया टारगेट, 2024 में होगी तगड़ी कमाई

6 Penny Stocks

  • Swastik Safe Deposit & Investments : यह एक वित्तीय सेवा फर्म है जिसके द्वारा पिछले 1 साल में 9.77% डिविडेंड यील्ड दिया गया है। एक पेनी स्टॉक की दृष्टिकोण से यह काफी अच्छा डिविडेंड यील्ड माना जाता है। खास बात तो यह है की एफडी के मुकाबले यह काफी ज्यादा है।
  • M Lakhamsi Industries की तरफ से अपने निवेशकों को बीते 1 साल में 8.85% डिविडेंड यील्ड दिया गया है।
  • IL&FS Investment Managers कंपनी का मार्केट कैप अभी के समय में 372 करोड़ रुपए है और 1 साल में 6.54% डिविडेंड यील्ड यह दे चुका है।
  • मात्र ₹79 करोड़ की मार्केट कैप वाली Compuage Infocom कंपनी की ओर से एक साल के दौरान 2.19% डिविडेंड यील्ड दिया गया है।
  • SRU Steels ने बीते एक साल के अवसर में 1% डिविडेंड यील्ड दिया है और इसका मार्केट कैप मात्र 12 करोड़ रुपए है।
  • 392 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली Swiss Military Consumer Goods कंपनी की तरफ से एक साल के अंतर्गत 0.81% डिविडेंड यील्ड दिया गया है।

यह पढ़ें : आईपीओ हो तो ऐसा, इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को बनाया अमीर

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply