Stock Market : दुनिया भर में खिलौने बेचने वाली कंपनी ने करा दी 1 दिन में 10 टका कमाई

You are currently viewing Stock Market : दुनिया भर में खिलौने बेचने वाली कंपनी ने करा दी 1 दिन में 10 टका कमाई

Ok play share price अपने 52 सप्ताह के High पर है इस शेयर ने बाजार कारोबार में 10 फीसदी की तेजी दिखाई है. यह शेयर आज 143 रुपये की कीमत पर खुला बाजार बंद होते-होते यह शेयर 149.05 रुपये के स्तर पर जा पंहुचा ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयर्स 1 महीने की समय अवधि में 38.07 प्रतिशत तक ऊपर उठे इस दौरान शेयर मूल्य 107.95 रुपया से 149.05 रुपया पर आ पंहुचा.

Ok Play India Limited कंपनी का शेयर 6 महीने में 34.58 फीसदी ऊपर उठ चूका है, वहीँ इस साल कंपनी के शेयर ने 396.83 फीसदी उछाल मारी और सालभर के निवेशकों को लगभग 4 गुना तक रिटर्न दे डाला, महज 5 दिन में यह शेयर 22.52 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है.

यह पढ़ें : Stock Market : ग़दर काट रहा यह शेयर, 11 महीने में पैसा हुआ 3 गुना

Ok Play India Limited एक टॉय बनाने वाली कंपनी है साथ ही यह स्कुल फर्नीचर बनाने जैसे कार्य भी करती है कंपनी का कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है यह वेबसाइट सेल्स की मदद से दुनिया भर के बच्चों के लिए खिलौने बनाती है.

कंपनी का कहाँ है की वह रॉकर्स, स्पोर्ट्स, गेम्स, राइड ऑन ओर टॉयज जैसे चीजों के निर्माण में दुनियां की टॉप कंपनियों में से एक है. कंपनी 2 से 4 और 5 से 10 साल के बच्चों के लिए खिलौने व पढाई लिखाई की सामग्री बनाती है. स्कूल फर्नीचर और फैमिली फ्रेंडली टॉय जैसे चीजों में कंपनी पूरी तरह माहिर खिलाडी है.

यह पढ़ें : IPO : 2 दिन बाद खुल रहा है 140 रुपये का यह आईपीओ

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply