IPO : 2 दिन बाद खुल रहा है 140 रुपये का यह आईपीओ

  • Post author:
  • Post category:IPO
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing IPO : 2 दिन बाद खुल रहा है 140 रुपये का यह आईपीओ

आईपीओ निवेशक पैसा लेकर तैयार रहें Rocking Deals कंपनी का आईपीओ 22 नवम्बर को खुलने वाला है, यह आईपीओ 24 नवम्बर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, शेयरों की फेस वैल्यू प्रति शेयर 10 रुपये होगी वहीँ इस आईपीओ का प्राइज बैंड 136 – 140 रुपया तय है.

140,000 रुपये का करना होगा निवेश

निवेशक इस आईपीओ में मिनिमम 1 लॉट के लिए दाव लगा सकते हैं, 1 लॉट में 1000 शेयर शामिल होंगें यानी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 140,000 रुपये निवेश करना होगा. वहीँ HNIs के लिए मिनिमम 2 लॉट पर दाव लगाना होगा.

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 15 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यु लाने वाली है इस आईपीओ के माध्यम से Rocking Deals 21 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है.

यह पढ़ें : Stock Market : ग़दर काट रहा यह शेयर, 11 महीने में पैसा हुआ 3 गुना

कंपनी के बारे में

Rocking Deals कंपनी की स्थापना 2005 में हुई थी यह B2B कॉमर्स के क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाली कम्पनी है. वहीँ कंपनी का कार्य – रॉकिंग डील्स सरप्‍ल्स इन्वेंट्री, ओपन-बॉक्स आइटम, री-कॉमर्स प्रोडक्ट्स और रीफर्बिश्ड गुड्स में बल्क ट्रेडिंग करना है.

कंपनी IPO के माध्यम से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल की जरूरतों, ब्रांड पोजिशनिंग, मार्केटिंग, विज्ञापनों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी.

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ लगभग 35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है यह आईपीओ 25 फीसदी मुनाफे के साथ 175 रुपये के भाव पर एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply