IPO तगड़ा रिस्पॉन्स : पहले ही दिन मिला 10:80 गुना सब्सक्रिप्शन

  • Post author:
  • Post category:IPO
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing IPO तगड़ा रिस्पॉन्स : पहले ही दिन मिला 10:80 गुना सब्सक्रिप्शन

ऐरोहेड सेपरेशन इंजनियरिंग के आईपीओ (Arrowhead Seperation Engineering IPO) को निवेशकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है दरअसल इस SME IPO के इश्यू को 5.28 लाख शेयरों के इश्यू के मुकाबले 57.03 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली है. बता दें की इस आईपीओ का प्राइज बैंड 233 रुपया है व साइज 13 करोड़ रुपये. इस आईपीओ की 20 नवम्बर 2023 तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है.

रिटेल निवेशकों के द्वारा इस आईपीओ का जोरदार स्वागत किया गया है. इसके लिए रिजर्व हिस्सा 18.97 गुना सब्स्क्राइब हो गया है वहीँ non institutional buyers का हिस्सा 2.63 गुना तक सब्स्क्राइब हुआ है.

यह पढ़ें : Dividend Stock : 5 स्टॉक देंगें डिविडेंड

ऐरोहेड सेपरेशन इंजनियरिंग आईपीओ

इस कंपनी की शुरुवात सन 1991 में हुई है कंपनी मुख्य रुप से सभी तरह की ड्रायर मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडर और एक्सपोर्टर का कार्य करती है. निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 600 शेयरों के लिए बोली लगानी है, इसके तहत 558,000 नए इक्विटी शेयर जारी किये गए हैं मतलब यह है की इश्यु के तहत ऑफर फ़ॉर सेल नहीं है. कंपनी आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरुरतों NBFC लोन चुकाना कारपोरेट लक्ष्यों आदि के लिए करेगी.

कब हो सकती है लिस्टिंग

Arrowhead Seperation Engineering IPO के बाद शेयर्स का अलॉटमेंट 23 नवम्बर तक हो सकता है वहीँ इस शेयर की लिस्टिंग BSE SME में 29 नवम्बर तक हो सकता है कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 50 फीसदी है जोकि पब्लिक इश्यू आने के बाद 35.09 फीसदी रह जाएगी.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply