100% मुनाफा, आईपीओ से पहले ही कर दिया निवेशकों का पैसा डबल

You are currently viewing 100% मुनाफा, आईपीओ से पहले ही कर दिया निवेशकों का पैसा डबल

मैत्रेय मेडीकेयर (Maitreya Medicare) के आईपीओ का शेयर बाजार में जबरजस्त लिस्टिंग हुआ है, कंपनी के आईपीओ का प्राइज बैंड 78 से 82 रुपया प्रति शेयर था, शेयर बाजार में इस NSE SME ने 98.23 प्रतिशत के साथ 162.55 रुपये के भाव पर जोरदार लिस्टिंग ली, देखते ही देखते कंपनी के शेयर 164 रुपये के भाव पर आ गए, इस तरह मैत्रेय मेडीकेयर कंपनी ने अपने शेयर निवेशकों का पैसा पहले ही दिन दोगुना कर दिया. बढ़िया एंट्री के बावजूद Maitreya Medicare कंपनी के शेयर में बिकवाली का माहौल रहा और लोवर सर्किट के साथ शेयर प्राइज 154.55 रुपये पर आ गए. बता दें की कंपनी के आईपीओ का साइज 14.89 करोड़ रुपये था.

यह पढ़ें : Multibagger Stock : इस छोटे शेयर ने मारी 6 महीने में 748 फीसदी उछाल

रिटेल निवेशकों को 1,31,200 लगाने थे

Maitreya Medicare के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का था इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 1,31,200 रुपये का दाव लगाना था, वहीं कंपनी ने एंकर निवेशकों से 4.05 करोड़ रुपये जुटाए थे.

4 दिन में मिला था 700 गुना सब्सक्रिप्शन

मैत्रेय मेडीकेयर (Maitreya Medicare) के आईपीओ को महज 4 दिन में ही 700 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था थोड़े दिन 509.40 गुना का सब्सक्रिप्शन रहा वहीँ तीसरे दिन 130 गुना का सब्सक्रिप्शन किया गया था.

यह पढ़ें : Stock Market : दहाड़ रहा है यह शेयर, 3000 रुपये तक जायेगा भाव

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply