Bonus Share : 1 शेयर पर मिलेगा 5 बोनस शेयर, ऐलान के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट

You are currently viewing Bonus Share : 1 शेयर पर मिलेगा 5 बोनस शेयर, ऐलान के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट

1 शेयर पर मिलेगा 5 बोनस शेयर : यदि आप भी बेसब्री से बोनस शेयर पाने का इंतजार कर रहे हो तो आप सभी के लिए बड़ी खबर है। यदि आपने Eastern Logica Infoway Ltd कंपनी में दांव लगाया है तो आपको बोनस शेयर का तोहफा मिलने वाला है। इस कंपनी की तरफ से अपने योग्य निवेशकों के लिए 5:1 बोनस शेयर का ऐलान किया गया है। यानी की 1 शेयर पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर दिया जायेगा।

वैसे तो बोनस शेयर जारी करने के बाद इक्विटी कैपिटल में बढ़ोतरी होती है लेकिन फेस वैल्यू में कोई भी बदलाव नही होता है। अतः फेस वैल्यू में कोई परिवर्तन न होने के कारण इस चीज का फायदा निवेशकों को भविष्य में चलकर डिविडेंड के रूप में मिलता है। साथ ही एक्सचेंज को कंपनी की तरफ से प्राप्त जानकारी के आधार पर बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 निश्चित की गई है।

क्या करती है कंपनी

वर्ष 1995 में Eastern Logica Infoway Ltd कंपनी की शुरुआत हुई थी तथा मल्टी ब्रेड रिटेल के कारोबार में यह कंपनी लगी हुई है। इसके अलावा कंपनी द्वारा ब्रांडेड स्मार्टफोन के डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य भी किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इस कंपनी के द्वारा आईटी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और इससे संबंधित सेवाएं भी प्रदान की जाती है।

यह पढ़ें : सबसे बड़ा डिविडेंड देगी यह कंपनी, खाते में आयेंगे इतने रुपए, बाजार बंद होने के बाद किया ऐलान

शेयरों में लगा अपर सर्किट

जैसे ही बोनस से जुड़ी खबर बाजार में आई तो कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिला। फिलहाल कंपनी के शेयर मंगलवार 6 फरवरी के दोपहर 2:56 PM तक 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 1344 रुपए पर ट्रेड हो रहे है। वही बीते 1 महीने में कंपनी के शेयर 68 फीसदी ऊपर जा चुके हैं जबकि 6 महीने में इस शेयर ने 290 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

Leave a Reply