Stock Market : दहाड़ रहा है यह शेयर, 3000 रुपये तक जायेगा भाव

You are currently viewing Stock Market : दहाड़ रहा है यह शेयर, 3000 रुपये तक जायेगा भाव

डिफेंस स्टॉक के बीते एक साल के रिटर्न देखें तो काफी बेहतर रहे हैं उन्ही में से एक स्टॉक Data Patterns India का भी है इस शेयर में 2.10 फीसदी की तेजी आयी है, सुबह बाजार कारोबार में यह शेयर 6 फीसदी तक ऊपर उठा था और 2023 रुपये के स्तर पर जा पंहुचा, हालाँकि बाजार बंद होते-होते यह स्टॉक 1958.40 रुपये के स्तर पर आ गया, फिर भी इस शेयर में आज 2 फीसदी की तेजी बनी रही. Defence company में आ रहे इस तेजी का प्रमुख कारण तिमाही नतीजों को माना जा रहा है.

अच्छे रहे तिमाही नतीजे

Data Patterns India कंपनी का तिमाही नतीजा काफी बढ़िया रहा कंपनी के नेट प्रॉफिट में 61 फीसदी की बढ़त देखने को मिला, जुलाई सितम्बर तिमाही में सुद्ध लाभ के रुप में 33.79 रुपये के अंक अर्जित किये, जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 21.05 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 108 करोड़ रुपया हो चूका है. Data Patterns India कंपनी का EBITDA 35 फीसदी बढ़त के साथ 41 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले साल 30.16 करोड़ रुपये था

यह पढ़ें Stock Market : छोटे शेयर ने एक ही दिन में प्रति शेयर 11.10 रुपये की कमाई करा दी, 25 फीसदी की मारी उछाल

3000 रुपये तक जायेगा भाव

Data Patterns India कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2021 में आया था यह स्टॉक 585 रुपये इश्यू प्राइज पर 864 रुपये के भाव पर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था, तब से लेकर अभी तक इस स्टॉक का भाव 160 फीसदी से भी अधिक बढ़ चूका है. एक साल में यह शेयर 40 फीसदी तक ऊपर आ चूका हैं, एक्सपर्ट इस स्टॉक पर बुलिस हैं, 3000 रुपये तक भाव जाने के आसार है, एक्सपर्ट सलाह में इस स्टॉक को ख़रीदा जा सकता है.

यह पढ़ें : Stock Market : चिल्हर के भाव मिल रहा है यह 118 रुपये का शेयर, बनने वाला है नया 52 सप्ताह हाई

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply