क्या आप भी किसी Multibagger Stock की तलाश कर रहे हो? यदि कर रहे हो तो आज हम आपको इस लेख के जरिए एक जबरदस्त मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले है जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर लखपति बना दिया है। जिस कंपनी के बारे में यहां बताया गया उसके द्वारा रेफ्रिजरेटर गैस बनाया और रिफिल किया जाता है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसके शेयर हल्की सी गिरावट के साथ 680 रुपए के भाव पर बंद हुए थे।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार फिलहाल प्रमोटर्स के पास इस कंपनी की 53.37 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है जबकि पब्लिक के पास 46.73 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि कंपनी की हिस्सेदारी का कोई भी हिस्सा म्युचुअल फंड्स और विदेशी निवेशकों के पास नहीं है। जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के पास कंपनी की 29% हिस्सेदारी है।
10 हजार के बना दिए 16 लाख
जिस कंपनी के बारे में यहां बताया गया है उसका नाम रिफेक्स इंडस्ट्रीज (Refex Industries) है। लॉन्ग टर्म में तो यह शेयर अपने निवेशकों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है। इस शेयर ने पिछले 10 सालों के दौरान 16000 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। यदि 10 साल पहले इस शेयर में मात्र 10 हजार का निवेश किया गया होता तो आज वह 10 हजार 16 लाख रुपए में बदल चुके होते।
यह पढ़ें : मुनाफे में आई 25 फीसदी गिरावट, फिर भी मिलेगा डिविडेंड, इस दिन रिकॉर्ड डेट
1000 रुपए तक जायेगा शेयर
अरिहंत कैपिटल के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट मिलीन वासुदेव के द्वारा यह कहा गया है कि यह शेयर 644 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 760 रुपए से 800 रुपए तक जा सकता है। वही आने वाली तिमाहियों के दौरान यह शेयर 1000 रुपए का टारगेट भी अचीव कर सकता है। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 924 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 219 रुपए है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद