3 Metal Stocks to Buy : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुकवार को यानी की बजट 2024 के अगले दिन शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना था। इस तेजी के कारण सेंसेक्स 72085 के स्तर पर और निफ्टी 21853 पर जाके बंद हुआ। इसके साथ यदि आप बतौर निवेशक शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाना चाहते है तो एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिनों के लिए 3 मेटल स्टॉक्स को चुना है। चलिए इन शेयरों के नाम, स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस के बारे में जाने।
Tata Steel Share Price Target
शुक्रवार 4 फरवरी को टाटा स्टील के शेयर उछाल के साथ 138 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीने में करीबन 17 फीसदी का रिटर्न इस शेयर दिया है जबकि इस शेयर को 135 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 153 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी गई है।
Jindal Steel Share Price Target
₹775 रुपए के लेवल पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर शुक्रवार के दिन बंद हुए थे। 761-768 रुपए के रेंज इस शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है जबकि इस शेयर को 819 रुपए का टारगेट दिया गया है। वही शेयर को 751 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है। बीते 6 महीने में इस शेयर में 18 फीसदी का उछाल आया है।
यह पढ़ें : Multibagger Stock : इस छुटकू शेयर ने किया कमाल, 10 हजार के बना दिए 16 लाख रुपए
Jindal Stainless Share Price Target
जिंदल स्टेनलेस के शेयर हफ्ते के आखिरी दिन की शाम को मार्केट क्लोज होने के साथ 600 रुपए पर बंद हुए थे। वही इस शेयर को 588-601 रुपए के रेंज में खरीदा जा सकता है। जबकि इस शेयर को 578 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 640 रुपए का टारगेट मिला है। वही 6 महीने में 53 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद