लगातार जारी NFO का सिलसिला, Axis Mutual Fund ने पेश किया इंडेक्स म्यूचुअल फंड

You are currently viewing लगातार जारी NFO का सिलसिला, Axis Mutual Fund ने पेश किया इंडेक्स म्यूचुअल फंड

8 फरवरी यानी आज से एक्सिस म्यूचुअल फंड ने नए फंड ऑफर के तहत एक्सिस एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड (Axis S&P BSE Sensex Index Fund) को प्रस्तुत किया है। निवेशक इस NFO को 22 फरवरी 2024 तक सब्स्क्राइब कर सकते हैं। BSE Sensex में लिस्टेड भारत के टॉप 30 कंपनियों में पैसा लगाया जायेगा। निवेशक अपना पोर्टफोलियों डायवर्शिफाई बना पायेंगें और साथ ही भारत की बढ़ती ग्रोथ का लाभ भी प्राप्त होगा।

नए निवेशकों के लिए खास है यह फंड

Axis Mutual Fund के CEO गोपकुमार का कहना है कि हम ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन पेश कर रहे हैं, जो आज के निवेशकों की जरुरतों को पूरा कर सकता है। यह फंड एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स टीआरआई बेंचमार्क को ट्रैक करेगा। लम्बे समय के निवेश से भरपूर वेल्थ क्रिएशन के अवसर पैदा होंगें। बात करें इस फंड के फंड मैनेजर की तो कार्तिक कुमार और आशीष नाइक जी हैं।

95 फीसदी निवेश इक्विटी में

इस फंड का 95 फीसदी निवेश इक्विटी में होगा, मार्केट लिंक्ड होने की वजह से अच्छे रिटर्न की गुंजाइस है। एसआईपी (SIP) एसटीपी (STP) और एकमुश्त तरीके से इस फंड में निवेश किया जा सकता है। एसआईपी के जरिये फंड में निवेश आसान होगा। चूंकि निवेश भारत के टॉप 30 कंपनियों के ग्रोथ में होगा, काफी बेहतर रिटर्न की सम्भावना है।

दिसंबर साल 2023 में भारत का मार्केट केप 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया, बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत 4 थे नम्बर पर है। भारत की GDP तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यह फंड निवेशकों को भारत की आर्थिक तरक्की में भाग लेने का औसर देता है।

यह पढ़ें : बैंक आफ इण्डिया के नए NFO से कमाई का मौका, इस स्कीम के तहत SIP की भी सुविधा

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply