रामायण के राम को भी है म्यूचुअल फंड पे भरोसा, यहाँ देखें इसके फायदे

You are currently viewing रामायण के राम को भी है म्यूचुअल फंड पे भरोसा, यहाँ देखें इसके फायदे

रामानन्द सागर कृत पुराने रामायण में श्री राम जी की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल जी को BJP द्वारा मेरठ से टिकट दिया गया है, उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार वे करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके वित्त पोर्टफोलियो में रियल स्टेटस, म्यूचुअल फंड जैसे कई निवेश विकल्प शामिल है.

अरुण गोविल जी ने हलफनामे में पुणे प्लॉट, मुंबई के आफिस, बैंक बैलेंस, मर्सिडीज कार आदि का विवरण दिया इसके अलावा उन्होंने 1.22 करोड़ रुपये शेयर बाजार में और 16.51 लाख रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश किया हुआ है, इसके बारे में बताया.

म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में गोविल जी का निवेश यह दर्शाता है कि वे बाजार की ताकत को समझते हैं. चलिए म्यूचुअल फंड निवेश और इसके फायदे के बारे में जानते हैं.

छोटी रकम से निवेश की शुरुवात

म्यूचुअल फंड में सिस्टेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये छोटी राशि से निवेश शुरु किया जा सकता है. यह राशि महज 100, 500 भी हो सकती है, बहुत से म्यूचुअल फंड स्कीम कम से कम 100 रुपये में म्यूचुअल फंड निवेश का मौका देते हैं. एसआईपी के जरिये दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छमाही व सालाना रुप से निवेश किया जा सकता है.

यह पढ़ें : MF Investment : मिडकैप फंड्स एक साल में ताबड़तोड़ 71 फीसदी रिटर्न

कास्ट एवरेजिंग का मिलता है फायदा

सीधे बाजार निवेश की तुलना में म्यूचुअल फंड निवेश कम जोखिम वाला होता है, एसआईपी के जरिये निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसमें रुपी कास्ट एवरेजिंग का फायदा देखने को मिलता है. जब मार्केट गिरता है तो ज्यादा यूनिट्स अलॉट होते हैं और जब मार्केट तेजी पकड़ता है तो कम यूनिट्स अलॉट होते हैं. इस तरह मार्केट उतार-चढ़ाव की स्थिति में भी आपका खर्च औसत बना रहता है.

कम्पाउंडिंग का तगड़ा मुनाफा

अगर म्युचूअल फंड में लम्बे वक्त तक निवेश किया जाए तो कम्पाउंडिंग का तगड़ा फायदा देखने को मिलता है, आप अपने मूलधन पे ही लाभ नहीं कमाते बल्कि ब्याज पर भी और ब्याज कमाते हैं. बहुत से म्यूचुअल फंड स्कीम मौजूद हैं जिहोने मासिक निवेश से लोगों को करोड़पति बनाया है.

कई तरह के निवेश ऑप्शन

म्यूचुअल फंड के जरिये आप अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश कर सकते हैं, जैसे – गोल्ड में निवेश के लिए गोल्ड फंड, फिक्स डिपॉजिट निवेश के लिए डेट फंड, रियल स्टेट निवेश के लिए इंफ़्रा फंड, आदि, इसके अलावा निवेश के लिए आपको SIP और Lumpsum का ऑप्शन मिल जाता है.

निवेश में आसानी

आज की तारीख में म्यूचुअल फंड निवेश करना पूरी तरह आसान है, कई सारे मोबाईल एप उपलब्ध हैं जो आपके निवेश को आसान बनाते हैं, फंड का रिटर्न डाटा, वतर्मान परफॉर्मेस से लेकर अन्य पूरी जानकारी चुटकियों में प्राप्त कर सकते हैं, आपको केवल KYC प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता होगी, इसके बाद निवेश मनचाहे फंड में निवेश शुरु कर सकते हैं.

यह पढ़ें : FY25 Investment : नए वित्त वर्ष के लिए बेहतर है मल्टी एसेट अलोकेशन फंड, ये रहा कारण

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply