10 साल में बेटी की शादी के लिए 35 लाख रुपये चाहिए, ये रहा एसआईपी प्लान

You are currently viewing 10 साल में बेटी की शादी के लिए 35 लाख रुपये चाहिए, ये रहा एसआईपी प्लान

सवाल एक Single parent की है जो प्रति माह 1 लाख रुपये की इनकम करती हैं वे अपने 13 वर्षीय बेटी के लिए आने वाले 10 सालों में 35 लाख रुपया इकठ्ठा करना चाहती हैं. ताकि बेटी की शादी धूमधाम से की जा सके, मासिक एसआईपी (SIP) के तौर पर उन्हें कितने रुपये से निवेश की शुरुवात करना चाहिए, उनके द्वारा पूछा गया सवाल है.

बजाजकैपिटल के चेयरमैन और एमडी राजीव बजाज जी कहते हैं –

हमे खुशी है की आप अपनी बेटी की शादी के लिए पहले से वित्त प्रबंधन की योजना बना रहे हैं, इस योजना के तहत सालाना महगाई दर को भी करना अनिवार्य है, हमे उम्मीद है की अपने इस योजना में आपने महगाई दर का भी आंकलन किया होगा.

अगर आपको लगता है की 10 साल बाद बेटी की शादी के लिए 35 लाख रुपये पर्याप्त होंगें, तो म्यूचुअल फंड में 15,000 रुपये मंथली एसआईपी करने की सलाह दी जाएगी. 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के साथ आप 10 साल में 35 लाख रुपये के टारगेट अमाउंट को प्राप्त कर पायेंगें.

वहीँ अगर आपने मुद्रा स्फीति को ध्यान में नहीं रखा है तो 6 फीसदी मुद्रा स्फीति मानते हुए टारगेट राशि को 63 लाख रुपये रख सकते हैं, इस हिसाब से आपको म्यूचुअल फंड में हर महीने 2700 रुपये की एसआईपी करनी होगी.

चूँकि निवेश समय अवधि 10 साल के लिए है, ऐसे में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है. पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए 2 से 3 फंड में निवेश किया जा सकता है. निवेश के लिए बैलेंस एडवांटेज फंड और मिड कैप फंड में विचार किया जा सकता है.

इसके अलावा यह सलाह है की अपनी मंथली इनकम के 30 फीसदी हिस्से को ही निवेश करें, अगर मासिक इनकम 1 लाख रुपया है तो 30 हजार रुपये तक का निवेश करना सहीं होगा।

यह पढ़ें : जिरोधा के नए NFO में निवेश का मौका 21 तक करें अप्लाई मिनिमम निवेश 500 रुपये

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply