इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 हजार रुपये की एसआईपी को 13 करोड़ से भी अधिक बनाया

You are currently viewing इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 हजार रुपये की एसआईपी को 13 करोड़ से भी अधिक बनाया

हर व्यक्ति चाहता है की वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाये और किसी ऐसी जगह निवेश करे जो भविष्य में मोटा पैसा दे सके, इसके लिए सुरक्षित और व्यवस्थित तरीका SIP को माना जाता है. एसआईपी से मिलने वाले रिटर्न का पिछला आंकड़ा देखें तो काफी कमाल का रहा है. एसआईपी के जरिये निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों की कमी नहीं है, इन्ही में से एक है “निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड” इस स्कीम ने 10 हजार रुपये की एसआईपी में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

Nippon India Growth Fund

यह एक ओपन इंडेड मिड कैप म्यूचुअल फंड योजना है जिसे निप्पॉन म्यूचुअल फंड हॉउस द्वारा 8 अक्टूबर 1995 को लांच किया गया था. इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, इस स्कीम में फंड मैनेजर रुपेश पटेल और संजय दोषी हैं.

इस स्कीम ने एक साल में 52.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं अपने लांच के बाद से अब तक 19.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड ने हर 3 साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है. इस फंड द्वारा अधिकांश निवेश वित्तीय सेवा स्वास्थ्य सेवा आटोमोबाइल्स, पूंजीगत समान जैसे क्षेत्रों में निवेश किया जाता है. फंड के टॉप 5 होल्डिंग की बात करें तो पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड, फोर्टिस हेल्थकेयर (इंडिया) लिमिटेड, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड है.

Nippon India Growth Fund Return

वर्तमान NAV3,291.51 रुपये
टोटल फंड साइज24365.53 करोड़ रुपये (31 जनवरी 2024 तक)
एक्सपेंश रेशियो1.66%
एग्जिट लोड1% अगर 1 महीने के भीतर फंड को रिडीम किया जाए तो
मिनिमम निवेश100 रुपया

निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड ने 27 साल पुरे कर लिए हैं इस दौरान फंड लगभग 22 फीसदी CGR से बढ़ा है अगर किसी निवेशक ने लांच थिति से अब तक 10,000 रुपये की एसआईपी इस स्कीम में की होगी वह 13 करोड़ रुपये से भी अधिक का मालिक हो गया होगा.

म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत आसान है अगर आपने अभी तक निवेश शुरु नहीं किया है तो किसी अच्छे म्यूचुअल फंड एडवाइजर से सलाह लेकर निवेश शुरु करें.

यह पढ़ें 10 साल में बेटी की शादी के लिए 35 लाख रुपये चाहिए, ये रहा एसआईपी प्लान

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply