SBI Mutual Fund : 5 साल के कमाल के रिटर्न वाले एसबीआई म्यूचुअल फंड 20 हजार की एसआईपी से बना 32.61 लाख

You are currently viewing SBI Mutual Fund : 5 साल के कमाल के रिटर्न वाले एसबीआई म्यूचुअल फंड 20 हजार की एसआईपी से बना 32.61 लाख

एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस (SBI Mutual Fund) देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसके पास कई सारे म्यूचुअल फंड योजनाएं मौजूद है, इनमे से कई योजनाओं ने बीते कुल सालों में कमाल का रिटर्न दिया.

बीते 3 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो PSU, कॉन्ट्रा और इंस्फ्रा जैसे फंड्स टॉप परफॉर्मर रहे हैं, चलिए जानते हैं कि इन योजनाओं ने 10,000 और 20,000 रुपये की एसआईपी से कितना रिटर्न मिला.

एसबीआई पीएसयू फंड (SBI PSU Fund)

एसबीआई पीएसयू इक्विटी फंड ने 5 साल के दौरान 41.30% XIRR का रिटर्न दिया, फंड का AUM 2,352 करोड़ रुपया है, इस योजना को BSE 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, इस फंड ने कम से कम 500 रुपये से SIP निवेश कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपया है.

स्कीम की 90.60 फीसदी पूंजी इक्विटी में निवेश की जाती है जिसमे लार्ज कैप का हिस्सा 44.68 फीसदी, मिडकैप का हिस्सा 24.78 फीसदी और स्मॉल कैप का हिस्सा 21.14 फीसदी है, अगर टॉप होल्डिंग की बात करें तो एसबीआई, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, हिंदुस्तान कॉपर टॉप स्टॉक हैं.

  • 5 साल के दौरान 10 हजार रुपये की SIP से 6 लाख रुपये का निवेश हुआ जिसकी कुल वैल्यू 16.30 लाख रुपया हो गयी
  • 5 साल के दौरान 20 हजार की एसआईपी से 12 लाख रुपये का निवेश हुआ जिसकी कुल वैल्यू 32.61 लाख रुपया हो गयी

एसबीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (SBI Infrastructure Fund)

एसबीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ने 5 साल के दौरान 34.77 फीसदी SIP रिटर्न दिया है, यह फंड कुल 2,794 करोड़ रुपये का प्रबंधन कर रही है, वहीं फंड का बेंचमार्क Nifty Infrastructure TRI है, फंड में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी निवेश कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5000 रुपये है, स्कीम द्वारा 88.85 फीसदी निवेश इक्विटी में किया जाता है.

  • 5 साल के दौरान 10 हजार की एसआईपी से 6 लाख रुपये का निवेश हुआ जिसकी कुल वैल्यू 14.02 लाख रुपया हुई
  • 5 साल के दौरान 20 हजार की SIP से 12 लाख रुपये का निवेश हुआ, जिसकी वैल्यू 28.05 लाख रुपया हो गया

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड (SBI Contra Fund)

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने बीते 5 साल में सालाना औसत 34.45 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, फंड का वर्तमान कुल संपत्ति प्रबंधन 29,586 करोड़ रुपया है, वहीं योजना का बेंचमार्क BSE 500 TRI है, न्यूनतम एसआईपी निवेश की बात करें तो 500 रुपये है एकमुश्त निवेश कम से कम 5000 रुपये से करना होगा.

स्कीम द्वारा 88.87 फीसदी संपत्ति इक्विटी में निवेश किया जाता है, जिसमे 44.52 फीसदी लार्ज कैप, 29.25 फीसदी मिड कैप और 15.09 फीसदी स्मॉल कैप शामिल है, टॉप होल्डिंग की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, गेल इण्डिया, एसबीआई, निफ़्टी बैंक आदि स्टॉक शामिल है.

  • 10 हजार की मासिक एसआईपी से 5 सालों में 6 लाख रुपये का निवेश हुआ जिसकी कुल वैल्यू 13.92 लाख रुपया हो गया
  • 20 हजार की मासिक एसआईपी से 5 सालों में कुल 12 लाख रुपये का निवेश हुआ जिसकी कुल वैल्यू 27.84 लाख रुपया हो गया

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply