SIP Return : 15 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड 10 वर्षों में SIP से बना 1,00,00,000 रुपया

You are currently viewing SIP Return : 15 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड 10 वर्षों में SIP से बना 1,00,00,000 रुपया

लगभग 23 Large Cap Mutual Fund योजनाओं ने बाजार में अपने 10 साल पुरे कर लिए हैं, इनमे से 15 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स ने 40,000 रुपये की मासिक एसआईपी को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया है, चलिए जानते है कि 10 वर्षों में करोड़पति बनाने वाले ये फंड्स कौन-कौन से हैं.

निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप फंड : इस लार्ज कैप फंड ने 10 सालों के दौरान 17.69% XIRR दिया है, फंड में किये गए 40,000 रुपये की मासिक एसआईपी (SIP) इस दौरान 1.20 करोड़ रुपये में बदल गयी.

आईसीआईसीआई प्रु. ब्लूचिप फंड : इस योजना ने बीते 10 वर्षों में 16.97% का XIRR रिटर्न दिया है, स्कीम में शुरु की गयी 40 हजार रुपये की मासिक एसआईपी 10 सालों के दौरान 1.15 करोड़ रुपया हो गयी.

बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड : इस लार्ज कैप योजना ने 10 साल की समय अवधि में 16.09% का XIRR रिटर्न दिया है, 40 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से फंड ने 1.10 करोड़ रुपया तैयार कर दिया.

यह पढ़ें : SIP Investment : आराम से बनेगा 30 लाख का फंड, महज इतने की करनी होगी एसआईपी

एचडीएफसी टॉप 100 फंड : इस योजना ने बीते 10 सालों में 15.99% का XIRR रिटर्न दिया है, इस दौरान स्कीम में की गयी 40 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से 1.09 करोड़ रुपया तैयार हुआ.

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड : स्कीम ने 10 साल की अवधि में 15.97% XIRR रिटर्न दिया, इस दौरान स्कीम में की गयी 40 हजार रुपये की मंथली SIP से 1.09 करोड़ रुपये का फंड तैयार हुआ.

एडलवाइस लार्ज कैप फंड : एडलवाइस लार्ज कैप फंड ने बीते 10 सालों में 15.6% XIRR रिटर्न दिया है, इस दौरान 40,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 1.07 करोड़ रुपया तैयार हो गया.

image

कोटक ब्लूचिप फंड : इस ब्लूचिप योजना ने पिछले 10 साल के दौरान 15.49% XIRR रिटर्न दिया है, इस दौरान फंड में किये गए 40 हजार रुपये की मासिक एसआईपी 1.07 करोड़ रुपया हो गया.

इन्वेस्को इण्डिया लार्ज कैप फंड : इस योजना ने पिछले 10 साल में 15.29% XIRR रिटर्न दिया है, 40 हजार रुपये के मासिक एसआईपी से योजना ने 1.05 करोड़ तैयार कर दिया.

जे एम लार्ज कैप फंड : इस लार्ज कैप फंड ने पिछले 10 साल की अवधि में 15.25 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस दौरान फंड में 40 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से 1.05 करोड़ तैयार कर दिया.

टाटा लार्ज कैप फंड : टाटा लार्ज कैप फंड ने पिछले 10 साल में 15.14 फीसदी का रिटर्न दिया है, अगर किसी निवेशक ने योजना में 40 हजार रुपये की मासिक एसआईपी शुरु की होगी तो उसकी वर्तमान फंड वैल्यू 1.05 करोड़ रुपया हो गया.

बंधन लार्ज कैप फंड : इस योजना ने 10 साल में 14.88 फीसदी XIRR का रिटर्न दिया है, 40 हजार की मासिक एसआईपी से 10 साल में 1 करोड़ रुपया तैयार हो गया.

एसबीआई ब्लूचिप फंड : इस योजना ने बीते 10 साल में 14.88% XIRR रिटर्न दिया और 40 हजार की मासिक एसआईपी वैल्यू 1 करोड़ कर दिया दिया.

आदित्य बिरला सन लाइट इक्विटी फंड : इस योजना ने 10 साल की अवधि में 14.87 फीसदी XIRR का रिटर्न दिया है, फंड में की गयी 40 हजार प्रति माह एसआईपी से 1 करोड़ रुपया तैयार हो गया.

मिराये एसेट लार्ज कैप फंड : इस योजना ने पिछले 10 साल में 14.62 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया, इस दौरान स्कीम में किये गए 40 हजार रुपये की मासिक एसआईपी वैल्यू 1 करोड़ रुपया से भी अधिक हो गया.

एचएसबीसी लार्ज कैप फंड

एचएसबीसी लार्ज कैप म्यूचुअल फंड योजना ने बीते 10 वर्षों के दौरान सालाना 14.41 फीसदी XIRR का रिटर्न दिया, कुल निवेश का वर्तमान वैल्यू 1 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply